--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

ये योगासन दिला रहा बड़े पैकेज की नौकरी,निकल रहीं बम्पर भर्तियां

जबलपुर। योग युवाओं के लिए कॅरियर के द्वार खोल रहा है। अब उनमें सिर्फ योग सीखने का मतलब सेहतमंद रहना नहीं, बल्कि योगगुरू बनकर कॅरियर बनाना भी है।
वर्तमान में भारत स्वाभिमान और विभिन्न योग समितियों द्वारा शहर के गवर्नमेंट कॉलेजों में शिविर भी चलाए जा रहे हैं, जहां युवाओं को आगामी भर्तियों के लिए तैयार किया जा रहा है।
योगगुरू बनकर कॅरियर
भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी संग्राम सिंह करचुलि के अनुसार देशभर के योग विभागों द्वारा कई तरह की भर्तियां जारी की जा रही हैं। इस तरह के योग युवाओं के लिए कॅरियर के द्वार खोल रहा है। सरकार द्वारा योग दिवस व्यापक रूप से मनाए जाने के बाद से भी युवाआें को इस बात का अदेंशा हो चुका था कि सरकार अब योग विभागों से जुड़ी भर्तियों को भी जल्द जारी करेगा।
योग विभागों द्वारा इस तरह की कवायद अब शुरू हो चुकी है। इतना ही नहीं विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्कूल और कॉलेजों के साथ अन्य जगहों पर योग शिविर लगाए जा रहे हैं, जो योगगुरुओं को तैयार करने में मददगार साबित हो रहे हैं। शिक्षा विभाग द्वारा भी इस सेशन से नियमित रूप से योग की कक्षाओं का शुभारंभ किया जाएगा, ताकि 12वीं के बाद ही स्टूडेंट्स कॅरियर की दिशा को समझकर योग में कॅरियर बना सकें।

नया ट्रेंड भी योग
शहर अब एक नया ट्रेंड भी योग के रूप में देखने को मिल रहा है, जहां कुछ समय पहले तक लोग बॉडी प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए फिजियोथैरेपिस्ट, जिम और एरोबिक्स टे्रनर से कन्सल्ट और घरों पर ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता था, वहीं अब योग प्रशिक्षकों को सेहतमंद बनने के लिए बुलवाया जाता है। इस तरह से योग की ट्रेनिंग करने वाले युवाओं के लिए अभी से योग अर्निंग का सोर्स भी बन चुका है।

कॉलेजों में तैयार हो रहे योगगुरु

शहर के गवर्नमेंट कॉलेजों में भी योग के कई शिविर चलाए जा रहे हैं। गवर्नमेंट महाकोशल कॉलेज में आयोजित शिविर में प्रशिक्षक जिला प्रभारी युवा भारत डॉ. गोपाल पटेल, जिला प्रभारी महिला इकाई सुभावति मौर्या और योग शिक्षक शिखा गुप्ता ने बताया कि योग संस्थाओं द्वारा अब शहर के स्कूल और कॉलेजों को टार्गेट किया गया है। इनमें युवाओं के एेसे समूहों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो योगगुरू बनना चाहते हैं। इनमें से 25 श्रेष्ठ को हरिद्वार ले जाया जाएगा, जहां ये पूर्ण रूप में योगगुरू बनकर योग भर्तियों के लिए चयनित कर लिए जाएंगे।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();