मोतिहारी। सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए विभाग मजबूत प्रयास का दावा कर रहा है। लेकिन, जमीनी स्तर पर तस्वीर नहीं बदल रही है। कहीं, बिना सूचना के शिक्षक गायब तो कहीं बिना वजह के विद्यालय बंद। कहीं एमडीएम में गड़बड़ी तो कहीं पोशाक राशि का वक्त पर वितरण नहीं।