Advertisement

डीएम के औचक निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक और डाक्टर

डीएम मार्कण्डेय शाही ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय सगरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखपालनगर, आश्रम पद्धति विद्यालय नरायनपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघराय और बिहार ब्लाक का औचक निरीक्षण कर लापरवाह कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाई है।
प्राथमिक विद्यालय सगरा में गायब मिली सहायक अध्यापक नीलम पाल, दीप्ति सिंह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी। हेडमास्टर और सहायक अध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया है।
मंगलवार को डीएम अचानक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखपालनगर पहुंच गए। डॉ. वर्तिका सिंह के लंबे समय से गायब रहने पर उन्हें निलंबित करने, दिगंबरनाथ चकहा वरिष्ठ सहायक का संबद्धीकरण फौरन समाप्त करने का पत्र लिखा। रवींद्रनाथ और सत्यव्रत के गायब मिलने पर वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। आश्रम पद्धति विद्यालय नरायनपुर के निरीक्षण में 270 बच्चों के सापेक्ष उपस्थिति मात्र 165 होने पर प्रिंसिपल राजकुमार यादव को फटकार लगाई।
डीएम ने प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं समस्त स्टाफ के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। रजिस्टर में शशि बिंदु पांडेय प्रवक्ता, रविशंकर यादव प्रवक्ता, अजीत कुमार सिंह छात्रावास अधीक्षक, सुब्रह मंडल वार्डेन, नंदलाल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के गायब मिलने पर नाराजगी प्रकट करते हुए वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है।
सीएचसी बाघराय के निरीक्षण में मरीजों को बाहर की दवाएं लिखने पर डा. शिवम शर्मा को कारण बताओ नोटिस, उपस्थिति पंजिका में लंबे समय से डा. सुशील कुमार, डा. वरुण पात्रा, डा. सबा नाजिया, डा. आरिफ जाफरी के गायब मिलने पर वेतन भुगतान पर रोक लगाकर स्पष्टीकरण मांगा है। बिहार ब्लाक के निरीक्षण में पूर्व बीडीओ बाबूराम पाल का नेम प्लेट लगा होने पर बीडीओ दिनेश यादव को फटकार लगाई।
उपस्थिति पंजिका में आजाद सिंह एडीओ, सुवीन शुक्ला के अनुपस्थित मिलने पर वेतन भुगतान पर रोक लगा दी। स्थापना लिपिक अताउर रहमान को कर्मचारियों की सेवा पंजिका में 2016-17 से 2018-19 तक प्रविष्टियां पूर्ण नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस थमाया है।

UPTET news

Blogger templates