--> The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन – ताज़ा हिंदी समाचार

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

वेतनमान की लूट है लूट सके सो लूट

चारो तरफ लूटपाट का माहौल व्याप्त है ।brc से लेकर जिला कार्यालय तक अधिकारी मुँह बाये देख रहे हैं ।प्रखण्ड स्तरीय नेतृत्वकर्ताओं की नियुक्ति वसूली भाई के रूप में हो चुकी है ।एजेंट बनकर लोग गर्व महसूस कर रहे हैं । शिक्षकों के मसीहाओं का असली रूप अब देखने को मिल रहा है ।

Bihar Teacher news in hindi - असहयोग पर निगरानी आइजी ने जताया असंतोष

रोहतास। नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के दस्तावेज उपलब्ध कराने में हो रही देरी को निगरानी के आइजी ने गंभीरता से लिया है। गत दिनों माध्यमिक शिक्षा निदेशक की मौजूदगी में डीईओ- डीपीओ (स्थापना) की हुई बैठक में शिक्षकों व लाइब्रेरियनों से संबंधित आवेदन व प्रमाण पत्रों की तैयार ंफोल्डर को जांच व आवश्यक कार्रवाई हेतु अब तक मुहैया नहीं कराने पर असंतोष जताया है।

Bihar Teacher news in hindi - प्रस्तावित वेतनमान को लेकर शिक्षकों में आक्रोश

वैशाली। सेवा पूर्व प्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों में प्रस्तावित वेतनमान को लेकर आक्रोश व्याप्त है। सरकार के गलत नीति-निर्धारण के विरोध में सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है। शिक्षकों का कहना है कि नियोजित शिक्षकों को दिए जाने वाले प्रस्तावित वेतनमान में भारी विसंगतियों के कारण सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों में भारी आक्रोश है।

Bihar Teacher news in hindi - वेतन को लेकर 24 घंटे के अंदर सेवा पुस्तिका देने का निर्देश

बांका। बीआरसी में गुरूवार को सभी सीआरसीसी की बैठक बीइओ ऋषिकांत ¨सह की अध्यक्षता में हुई जिसमें दुर्गापूजा को देखते हुए सभी नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर सख्त निर्देश देते हुए 24 घंटे के अंदर सभी शिक्षकों का वेतनमान निर्धारण प्रपत्र सेवा पुस्तिका के साथ बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया। ताकि ससमय शिक्षकों को वेतनमान का लाभ दिया जा सके।

दशहरा में भी खाली रह जाएगी गुरूजी की जेब

कटिहार [नंदन कुमार झा]। जिले के तकरीबन दस हजार से अधिक पंचायत व प्रखंड शिक्षकों के लिए दशहरा का रंग भी फीका रहने वाला है। पिछले पांच माह से वेतन के लिए तरस रहे इन शिक्षकों को दशहरा के पूर्व भी बकाये वेतन का भुगतान मिलने की उम्मीद क्षीण है। ईद के बाद अब दशहरे की धूम भी उनके लिए फीकी रहने वाली है।

सरकार के निर्देश बाद भी नहीं हो सका वेतनमान का निर्धारण

पूर्णिया। मानदेय की जगह वेतनमान पर आए नियोजित शिक्षकों को दशहरा से पूर्व वेतनमान का रास्ता बंद होता हुआ नजर आ रहा है। जिस कारण विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों में निराशाजनक स्थिति बनी हुई है। शिक्षकों की आम शिकायत है कि शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों की उदासीनता व लापरवाही के कारण स्थिति बनी है।

15 महीने से लंबित है गुरुजी का वेतन

बांका। देश के सबसे बड़े त्योहार दशहरा ने दस्तक दे दी है। हर तरफ वैदिक मंत्रोच्चारण से वातावरण में आस्था की खुशबू घूल रही है। निश्चित रूप से बड़े त्योहार से निपटने को बड़ी आबादी का बजट भी बड़ा हो जाता है। खासकर नौकरी पेशा वालों से लोगों को काफी उम्मीदें होती है।

बीईओ के सुस्ती से नए वेतनमान से वंचित हो रहे नियोजित शिक्षक

सहरसा। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को जुलाई माह से नया वेतनमान मिलना था तथा इसके लिए बिहार सरकार द्वारा तो आदेश निर्गत किए ही गए थे। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापन) द्वारा भी सभी प्रखंड के बीईओ को अपने यहां कार्यरत नियोजित शिक्षकों के नए वेतनमान का अद्यतन निर्धारण कर सूची जिला शिक्षा कार्यालय को भेजने का निर्देश जारी किया गया था।

नियोजित शिक्षकों ने बीआरसी पर जमकर काटा बवाल

मधुबनी। लखनौर के नियोजित शिक्षकों ने गुरुवार को बीआरसी पर जमकर बवाल काटा। गुस्साए शिक्षकों ने बीआरसी में काम कर रहे चार कर्मियों को कार्यालय में तालाबन्दी कर बंद कर दिया तथा सूचना पर बाद में पहुंचे बीईओ के साथ धक्का-मुक्की की और बीईओ को भी कमरा में बंद कर दिया। इस अफरातफरी की जानकारी मिलने पर बीडीओ के कहने पर लखनौर थानाध्यक्ष बीआरसी पहुंचे लेकिन शिक्षक मानने को तैयार नहीं थे।

नियोजित शिक्षकों के हड़ताल अवधि का सामंजन पूर्ण

मधेपुरा। शिक्षकों के हड़ताल अवधि का दुर्गापूजा से पहले सामंजन पूर्ण होने पर शिक्षक संघ ने हर्ष जताया है। अप्रैल एवं मई 2015 में नियोजित शिक्षकों ने वेतनमान के लिए हड़ताल किया था। राज्य सरकार एवं शिक्षक संघों के बीच हुई समझौता में हड़ताल अवधि को अवकाश में शिक्षण कार्य पूरा कर समायोजन करने का निर्णय हुआ था।

सजगता से वेतन निर्धारण प्रपत्र भरें


समस्तीपुर : स्थानीय तिरहुत एकेडमी के सभागार में सभी प्रारंभिक, उच्च, उच्चतर विद्यालयों के एचएम की बैठक डीपीओ माध्यमिक कु मारी संध्या व डीपीओ स्थापना रामचंद्र मंडल की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी एचएम के साथ साथ  बीइओ को भी विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में वेतन निर्धारण प्रपत्र सजगतापूर्वक भरने का निर्देश दिया गया. 

नियोजित शक्षिकों ने किया हंगामा


लखनौर : प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय पर जमकर हंगामा मचाया. वेतन निर्धारण को लेकर बीइओ की कथित मनमानी को लेकर वे लोग आक्रोशित दिख रहे थे . वेतन निर्धारण के लिये प्रखंड के नौ संकुलों के शिक्षकों का सेवा पुस्तिका बीआरसी कार्यालय में जमा करायी गयी .

जांच को पहुंचे डीईओ, डीपीओ व बीईओ बने बंधक

 सहरसा। कोसी तटबंध के अन्दर कनरिया मध्य विद्यालय में बुधवार को विद्यालय की राशि के गबन और अर्धनिर्मित भवन की जांच के लिए आये शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्थानीय लोग व स्कूली बच्चों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। डीएम के निर्देश पर पहुंचे डीईओ खालिक अंसारी व डीपीओ नंदकिशोर राम को लोगों ने बंधक बना लिया। लोगों का कहना है कि जांच के नाम पर खानापूरी की जाती है, इसिलए लंबे समय से की जा रही शिकायत के बाद भी दोषी लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई नहीं किया जा रहा है।

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

मधेपुरा। थाना के गढि़या गाव में फर्जी शिक्षक नियोजन के नाम पर ठगी का धंधा करने वाले दो युवक को पुलिस ने स्कार्पियों के साथ पकड़ लिया है। इस संबंध में ठगी के शिकार युवक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भतनी ओपी के भोकराहा निवासी शकर कुमार के सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर बैद्यनाथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने फर्जी तरीके से शिक्षक नियोजन पत्र देने और बदले में ठगी करने वाले दो युवक को स्कार्पियो से भागने के दौरान मीगंज-जदिया स्टेट हाइवे पर गढि़या गाव के समीप पकड़ा है।

बिजली कनेक्शन नहीं लेनेवाले शिक्षकों पर प्राथमिकी

बगहा। लोक सभा चुनाव के समय विद्यालयों में बिजली के कनेक्शन हेतु प्राथमिक विद्यालय 10 हजार व मध्य विद्यालय को 20 हजार रूपये दिए गये थे। किन्तु कई ऐसे विद्यालय है। जहां आज तक बिजली से संबंधित कोई कार्य नही हुआ है। ऐसे प्रधान शिक्षक दो दिनों के अंदर कार्य पूरा करा लें। अन्यथा उसके बाद प्राथमिकी की कार्यवाई की जायेगी।

'महा-स्वार्थ' गठबंधन कुछ नहीं है, बिग बॉस का घर है: मोदी

बेगूसराय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय के हवाई अड्डा मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन के सभी नेता स्वार्थ से बंधे हुए हैं। दरअसल, यह 'महास्वार्थबंधन' है, तो 'बिग बॉस' के घर की तरह है, जिसमें जितमें भी लोग हैं, एक-दूसरे के विरोध में लगे हैं और बिग बॉस उन्हें नचा रहा है।
मोदी ने कहा कि स्वार्थ पर टिके इस गठबंधन के नेताओं को अपने काम का हिसाब देना चाहिए। वर्तमान बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, ये जो महास्वार्थबंधन बना है, उसके तीनों दलों (राजद, जदयू व कांग्रेस) को यहां की जनता याद रखें।

बगैर पढ़े ही पास हो रहे छात्र

खगड़िया। ऐसी पढ़ाई से क्या फायदा जब विद्यार्थी को न पढ़ाई हो और न प्रायोगिक की कक्षा मिले और परीक्षा पास हो जाए। ऐसे में तो बच्चों को 'मुन्ना भाई' बनने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।
जी हां, जिले के कई उत्क्रमित इंटर विद्यालयों में विज्ञान संकाय की पढ़ाई नहीं हो रही है। कारण कि अब तक विज्ञान संकाय में एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है।

ब्लॉग: नीतीश के 'बहार' के दावों के उलट ये है बिहार की हक़ीक़त

पटना: ‘बिहार में बहार हो नीतीशे कुमार हो’ ये नारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है, उन्होंने बिहार की जनता से अपील की है कि अगर बिहार में फिर से बहार लाना है तो नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाएं. नीतीश कुमार की अपील का जवाब बीजेपी ने भी एक नारे के साथ  दिया है ‘कल तक के जानी दुश्मन अब सत्ता के यार हैं, हां भैया, बिहार में बहार है’.

185 शिक्षकों के दस्तावेजों की खोज अब भी जारी

रोहतास। डीइओ के माध्यम से जिला परिषद के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 185 नियोजित शिक्षक व 64 लाइब्रेरियनों के आवेदन पत्रों व उसके साथ सल्लंगन प्रमाण पत्रों की खोज अब भी जारी है। संबंधित लिपिक के असहयोग के कारण इन शिक्षकों के आवेदन व प्रमाणपत्र के नहीं मिलने से निगरानी जांच अधर में लटक गई है।

बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक

जमुई :बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव रवि यादव की अध्यक्षता में संघ के सदस्यों की एक बैठक बकाया वेतन भुगतान एवं वेतन निर्धारण के मुद्दे को लेकर हुए.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर प्रधान सचिव के आदेश की अभेलना कर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दुर्गा पूजा की छुट्टी से पहले वेतन निर्धारण हेतु शिविर नहीं लगाये जाने की शिकायत पैक्स के माध्यम से मुख्य सचिव से की गयी.

Popular Posts