बिहार के सरकारी स्कूलों में बहाली के लिए सातवें चरण का शेड्यूल कब जारी किया जाएगा, इस बात की जानकारी किसी के पास नहीं है। ना ही शिक्षा विभाग के मंत्री नाही विभाग के किसी अफसर के पास है। फिलहाल छठे चरण का शिक्षक नियोजन प्रक्रिया जारी है। शिक्षा विभाग ने छठे चरण की शिक्षक बहाली प्रक्रिया जून तक ही पूरा लेने की बात कही थी, मगर सितंबर पूरा होने को है, किंतु अब तक छठे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया पूरा नहीं हो सका है। प्रश्न यह है कि क्या विभाग सातवें चरण की शिक्षक नियोजन के लिए फिलहाल इच्छुक नहीं है।
शिक्षा विभाग के मंत्री रह चुके विजय कुमार चौधरी ने कहा था कि जून के अंतिम हफ्ते में हर स्थिति में छठे चरण के शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। लेकिन सितंबर महीना है खत्म होने को है और यह निर्धारित है कि सातवें चरण के नियोजन में विलंब होगा। पटना की सड़कों पर उम्मीदवार नियोजन की मांग के लिए अक्सर उतरते हैं, मगर उन्हें कोई पक्की जानकारी नहीं मिलती है। उम्मीदवारों ने एक बार फिर शिक्षा विभाग से सातवें चरण की नोटिस जारी करने की डिमांड की है।
- विश्वविद्यालयों में 4000 शिक्षकों की भर्ती 10 दिसंबर तक, विज्ञप्ति जल्द, जानें कैसे होगा चयन
- ये कैसी सरकार… बेरोजगार हुए हम, पटना में गाना गाकर शिक्षक अभ्यर्थी जगा रहे हैं सरकार को
- 70 छात्रों पर एक शिक्षक, बिहार के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी
- बिहार में बिगड़ रहा है TET शिक्षक अभ्यर्थियों का मूड, 22 बेरोजगारों की रिहाई नहीं तो जेल भरो आंदोलन
- प्राथमिक शिक्षक संघ मांगों को लेकर 10 सितंबर को देगा धरना
- Patna: 22 गिरफ्तार शिक्षक अभ्यर्थी रिहा, अभ्यर्थियों कर रहे थे प्रदर्शन

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी कहते हैं कि बिहार में एक वक्त राजेंद्र बाबू जैसे प्रतिभावान लोग थे, मगर अब युग बच्चा राय जैसे लोगों का होगा। उन्होंने बिहार के किसी विभाग में कोई नियुक्ति नहीं होने की बात कहीं। पिछले 17 सालों में जदयू के हिस्से में शिक्षा विभाग रहा है। राजद के प्रवक्ता शक्तिसिंह यादव कहते हैं कि जल्द ही शिक्षा विभाग के अलावा दूसरे विभागों में रिक्त पड़े पदों को बहाल करने की प्रक्रिया जारी है।
- Buxar शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर बिहार को अव्वल बनाने में निभा रहे बड़ी भूमिका
- बिहार में तमंचे वाले गुरुजी, कट्टा लहराकार मनाया शिक्षक दिवस, Video वायरल
- Bihar:पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों की पुलिस से हुई झड़प, शिक्षा मंत्री से नहीं मिलने देने पर किया प्रदर्शन
- Teacher's Day: अपनी स्टाइल के कारण जरा हटकर हैं नए जमाने के ये द्रोणाचार्य, शिक्षा के साथ करते मोटिवेट
- Bihar News: शिक्षा मंत्री बोले- बिहार में दस लाख नौकरी देने में शिक्षा विभाग की होगी बड़ी भागीदारी
- बिहार : राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए 20 शिक्षक/शिक्षिकाओं का चयन
- विश्वविद्यालयों में 4000 शिक्षकों की भर्ती 10 दिसंबर तक, विज्ञप्ति जल्द, जानें कैसे होगा चयन