Advertisement

बदलेगा TET एग्जाम का पैटर्न:अब नई शिक्षा नीति के तहत होगी परीक्षा, NCTE ने कमेटी गठित करने के लिए बिहार सरकार को भेजा पत्र

 TET एग्जाम का पैटर्न अब बदलने वाला है। अब इसे नई शिक्षा नीति के तहत कराने की तैयारी चल रही है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने एक कमिटी बनाई है, जो 31 मार्च 2021 से पहले TET परीक्षा की रूपरेखा तैयार करेगी। नई कमिटी इसमें शामिल होनेवाले पाठ्यक्रम के बिंदुओं को चिन्हित करेगी और इसे आयोजित किये जाने के लिए गाइडलाइन तैयार करेगी। संस्थान ने इसके लिए CBSE और बिहार सरकार समेत सभी राज्यों के शिक्षा विभाग को एक पत्र लिखा है।

फार्मेट में देनी है जानकारी

NCTE ने राज्यों को भेजे गए पत्र में कई जानकारियां मांगी हैं। NCTE ने राज्य में होने वाली TET परीक्षा की पूरी जानकारी एक फॉर्मेट में मांगी है। बिहार के अलावा सभी राज्यों को यह पत्र और फॉर्मेट भेजा गया है। अब राज्यों से आने वाली जानकारी के तहत TET का नया सिलेबस और गाइडलाइन तैयार की जाएगी। इसके बाद नए गाइडलाइन के अनुसार ही TET की परीक्षा कराई जाएगी।

NCTE ने राज्यों से मांगी यह जानकारी

  • NCTE ने राज्यों से जो जानकारी मांगी है, उसमें राज्यों का नाम और TET परीक्षा के नोडल अफसर का नाम देना है।
  • TET का गजट और नोटिफिकेशन कब आया था, इसकी जानकारी तो देनी ही है साथ में संबंधित कॉपी भी देनी होगी।
  • लास्ट 3 TET एग्जाम का प्रश्नपत्र भी भेजना है, जिसमें दोनों पेपर फर्स्ट एंड सेकेंड शामिल हैं।
  • परीक्षा किस कंडक्ट पर कराई गई थी, इसकी भी पूरी जानकारी मांगी गई है।
  • अभ्यर्थियों की प्रोफाइल और उनसे जुड़ी अन्य जानकारियां भी मांगी गई है, इसमें परीक्षा में शामिल होने और पास हाेने के साथ ही शैक्षिक योग्यता से भी संबंधित जानकारी मांगी गई है।

बिहार में TET का अभी यह है पैटर्न

  • लिखित परीक्षा में पेपर- 1 और पेपर- 2 शामिल हैं।
  • पेपर 1 और 2 में से प्रत्येक 150 अंकों का होता है।
  • 150 अंकों में से 100 अंक चयनित विषय के लिए और 50 अंक कला और अन्य कौशल सिखाने वाले।
  • परीक्षा की कुल समय अवधि 02:30 घंटे होती है।
  • परीक्षा में किसी भी तरह से निगेटिव मार्किंग नहीं रहती है।
  • TET अर्थात बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा का संचालन बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) द्वारा किया जाता है।
  • परीक्षा प्राथमिक स्तर पर शिक्षण कार्य के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित की जाती है।
  • दो अलग-अलग स्तरों के लिए परीक्षा में दो पेपर होते हैं, पेपर 1 कक्षा 1 से 5 के लिए और पेपर 2 कक्षा 6 से 7 के लिए होता है।

शैक्षणिक योग्यता :

  • TET में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट है।
  • STET में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक है।

UPTET news

Blogger templates