Bihar Shikshak Niyojan 2021: बिहार (Bihar) में 90,700 से ज्यादा प्राथमिक और मध्य विद्यालय (Primary & Middle Schools) के शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया फिर शुरू होने जा रही है. इस संबंध में सीएम नीतीश
कुमार (CM Nitish Kumar) ने शिक्षा विभाग (Education Department) को जरूरी दिशानिर्देश दिए हैं. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार (Sanjay Kumar, Principal Secretary) ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.प्रधान सचिव के ट्वीट में क्या है?
प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर लिखा है ‘सीएम नीतीश कुमार ने नियोजन प्रक्रिया को पारदर्शिता पूर्ण ढंग से पूरा कराने के लिए कहा है. साथ ही प्रक्रिया में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.’ आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जल्दी ही काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करने के लिए शिड्यूल जारी की जाएगी. खास बात यह है कि काउंसलिंग की प्रक्रिया पिछले कुछ महीने से रुकी हुई थी.
