नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो आइए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। प्राथमिक शिक्षक/अध्यापक के 4366 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 9,300 से 34,800 रुपये होगा। साथ ही 4,200 रुपये का ग्रेड पे भी मिलेगा। 4366 में से सामान्य वर्ग के 1610, ओबीसी वर्ग में 1286, एससी वर्ग में 714, एसटी वर्ग में 756 और पीएच श्रेणी में 474 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2018 है।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास; एलिमेंट्री टीचर्स एजुकेशन कोर्स/जूनियर बेसिक ट्रेनिंग कोर्स में दो साल का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट धारक होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार सेकेंडरी लेवल में हिंदी और सीनियर सेकेंडरी या सेकेंडरी लेवल में अंग्रेज़ी पास आउट हो। उम्मीदवार का CTET क्वॉलिफायर होना अनिवार्य है।