बक्सर : जिला प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने एक दिवसीय सांकेतिक
भूख हड़ताल का आयोजन समाहरणालय के समक्ष किया, जिसमें बक्सर जिले के
विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में शिक्षकों ने अपनी सक्रिय सहभागिता
निभायी. बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त वरीय शिक्षक नागेंद्र राय ने की.
वहीं संचालन अंजनी कुमार ने किया. उपस्थित शिक्षकों ने बारी-बारी से स्नातक
कला एवं विज्ञान में प्रोन्नति के लिए प्रकाशित औपबंधिक वरीयता सूची में
प्राप्त आपत्तियों का निराकरण अविलंब करते हुए एक सप्ताह के अंदर अंतिम
वरीयता सूची प्रकाशित करने की मांग जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा
पदाधिकारी से की.
इसके साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों के प्रवरण वेतनमान की बकाया राशि की
भुगतान करने की मांग की. सर्वसम्मति से शिक्षकों ने प्रस्तावित किया कि
उपयुक्त दो मांगें निर्धारित अवधि में पूरी नहीं की गयीं तो आमरण अनशन करने
के लिए जिला प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा बाध्य होगा. एक दिवसीय
सांकेतिक भूख हड़ताल में आलमगीर अंसारी, मथुरा सिंह, शिवशंकर सिंह, सुनील
कुमार केसरी, चंद्रदेव सिंह, नंदलाल सिंह, शिवशंकर प्रसाद, तारकेश्वर
पांडेय, मदन राम सहित अन्य शिक्षकों ने भाग लिया.