Advertisement

TSUNSS संघ की मांगपत्र की प्रमुख विंदू : विधानसभा सदस्य एवं विधान परिषद् सदस्य से मिलकर रखा शिक्षक समस्या निदान हेतु मांगपत्र

मधुबनी:- आज दिनांक 21 मार्च 2017 को मधुबनी में मिथिला महोत्सब के दौरान tet stet उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ बिहार की प्रदेश कमिटी सदस्य सह मधुबनी जिला प्रभारी श्री नवल किशोर झा के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष श्री आनन्द कुमार झा ने विधान सभा सदस्य श्री रामप्रीत पासवान एवं विधान परिषद् सदस्य श्री
सुमन महासेठ से मिलकर शिक्षकों से समवन्धित समस्याओं पर एक 5 सूत्री मांगपत्र सौपा । इस दौरान सम्मानित विधायक एवं पार्षद ने संयुक्तरूप से आश्वस्त किया की विधान सभा सत्र के दौरान आपकी मांगो को सदन में उठाया जाएगा । इस महत्वपूर्ण कार्य को अपनी सहयोग देने के लिए जिला इकाई मधुबनी श्री नवल किशोर झा का कोटि कोटि धन्यवाद व आभार व्यक्त करती है।

*TSUNSS संघ की मांगपत्र की प्रमुख विंदू :-*

1. माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश " समान काम, समान वेतन " को अविलम्व लागु करते हुए नियोजित शिक्षकों को राजकीय शिक्षक की दर्जा दी जाय।

2. नियोजित शिक्षकों को सहायक शिक्षक की दर्जा देते हुए पूर्व की नियमित सेवा शर्त लागु किया जाय एवं नियमित वेतन भुगतान की गारन्टी दी जाय।

3. बिना दो वर्ष की बाध्यता के प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित शिक्षकों को अविलम्व एकसमान 2015 से ग्रेड पे की लाभ देते हुए एकमुश्त प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाय तथा आर्थिक मानसिक शोषण बंद की जाय।

4. 1 से 5 वर्ग में कार्यरत बी.एड. प्रशिक्षितों का संवर्धन कोर्स सीघ्र चालू कर पूरा करवाया जाए एवं सभी कोटि के नियोजित शिक्षकों के हित अधिकार का सम्मान किया जाय।

5. सभी कोटि के शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से हरहाल में मुक्त रखा जाय एवं tet stet उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सम्पूर्ण बहाली की गारन्टी दी जाय।

संघ की ओर से :-
आनन्द कुमार झा
जिला उपाध्यक्ष, मधुबनी
*Tet Stet उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ( TSUNSS ) बिहार।*
(महासंघ गोप गुट से संवद्ध)

UPTET news

Blogger templates