पटना : परीक्षा के पहले फोटो में बदलाव किया नहीं और परीक्षा होने के
बाद अब गलत फोटो की शिकायत लेकर बोर्ड पहुंच रहे हैं. बोर्ड इन शिकायतों पर
सख्त हो गया है. ऐसे परीक्षार्थियों की पूरी जांच के बाद ही उनके एडमिट
कार्ड पर फोटो में सुधार किया जायेगा.
- सभी नियोजित शिक्षक साथियों को महासंघ की सफलता के लिए धन्यबाद
- TSUNSS के प्रेस कांफ्रेंस की कवरेज़ मीडिया में , आंदोलन को सफल बनाने की अपील
- अशोक चौधरी बोलते हैं सभी 1-8 TET/STET की बहाली संभव नहीं
- नियोजित शिक्षक महासंघ का कैंडल मार्च : आगाज अच्छा है तो अंजाम भी अच्छा ही होगा
- EPF : ई पी एफ के संबंध मे जारी निर्देश
- नियोजित शिक्षकों की मांगे जायज , सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार
- शिक्षक चौपाल कभी भी किसी भी शिक्षक संघ को धरना-प्रदर्शन, आमरण अनशन,तालाबंदी करने से रोकता नही
- कर्मचरियो, नियोजित शिक्षकों को स्थाई जितनी सैलरी मिले आदेश जारी
समिति की मानें, तो जिन परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म में स्कूल और
कॉलेज ने फोटो नहीं डाला था, एेसे परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी
नहीं किया था. साथ ही फोटो में गड़बड़ी को सुधार करने के लिए कहा गया था.
अब ऐसे में परीक्षा के बाद जब परीक्षार्थी एडमिट कार्ड में फोटो में सुधार
की मांग को लेकर समिति कार्यालय पहुंच रहे हैं, तो परीक्षार्थियों पर संदेह
हो रहा है. कहीं इन परीक्षार्थियों ने मुन्ना भाई के तौर पर परीक्षा तो
नहीं दिया है.
परीक्षा का लिया जायेगा पूरा डिटेल्स : एेसे परीक्षार्थियों से उनकी
परीक्षा का पूरा डिटेल्स लिया जायेगा. जिस परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी
ने परीक्षा दिया है, वहां के अटेंडेंस सीट की जांच होगी. हस्ताक्षर का
मिलान होगा. फोटो देखी जायेगी. इसके अलावा परीक्षार्थी जिस स्कूल का छात्र
है, वहां के प्राचार्य से वेरिफाइ करवाया जायेगा.
पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेक लिस्ट से शिक्षक अपने नाम का मिलान कर लें. अगर नाम और विषय में गड़बड़ी
हो, तो उसे ठीक कर लें. समिति यह मौका अंतिम बार दे रहा है. इसके बाद
शिक्षकों को दुबारा मौका नहीं दिया जायेगा. पहली बार समिति ने ऑनलाइन
माध्यमिक शिक्षक डायरेक्टरी तैयार की है. इसमें प्रदेश भर के शिक्षक व
विद्यालय के नाम और संबंधित विषय की जानकारी दी गयी है. समिति ने ऑनलाइन
सुधार चेक लिस्ट को समिति के वेबसाइट www.bsebbihar.com पर अपलोड कर दिया
है.
संशोधन के लिए यूजर आइडी और पासवर्ड
अगर किसी शिक्षकों को अपने नाम या विषय में संशोधन करना हो, तो इसके
लिए शिक्षक का यूजर आइडी और पासवर्ड देना होगा. इसके बाद ही शिक्षक लाॅगिंग
कर अपनी जानकारी में संशोधन कर पायेंगे. सूची तैयार करने में कई शिक्षकों
के विषय या उनके विद्यालय में किसी तरह की त्रुटि न रह गयी हो, इसको देखते
हुए समिति ने यह मौका दिया है.
एडमिट कार्ड पर फोटो में सुधार करने से पहले परीक्षार्थी के हर चीजों
की जांच होगी. उनके सारे डाॅक्यूमेंट देखे जायेंगे. उन्होंने किस परीक्षा
केंद्र पर परीक्षा दिया और संबंधित स्कूल के प्राचार्य से फोटो को लेकर
सुधार करवाने के लिए आवेदन दिया था या नहीं. इसके बाद ही सुधार किया
जायेगा.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय
परीक्षा समिति
- प्राइवेट कर्मचारी भी होंगे 20 लाख ग्रेच्युटी के हकदार, अबतक 10 लाख है सीमा
- बिहार मे बहार है भ्रष्टाचारियो की सरकार है।महागठबंधन सरकार की जय हो
- BSSC SCAM : पहचाना गया पेपर लीक का असली ‘गुरू-घंटाल’ गुरुजी
- एसडीओ की जांच पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने खड़े किए सवाल
- नियोजित शिक्षक 26 फरवरी को निकालेंगे कैंडल मार्च
- अशोक चौधरी शिक्षा मंत्री और Jyotish संवाद : थोड़ा लंबा है लेकिन पढ़िए जरूर और अपने विचार व्यक्त करें|
- संविदा कर्मियों को PF संबंधी पत्र