पटना : बिहार में मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन बुधवार को अंगरेजी का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जाता है कि समस्तीपुर के किसी स्कूल से यह प्रश्नपत्र बाहर आया. पहले तो यह अफवाह लगी. लेकिन, जब परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षार्थी के पास मौजूद प्रश्नपत्र से मिलान करवाया गया, तो पता चला कि प्रश्नपत्र एक जैसा है.
जांच में यह देखा जा रहा है कि प्रश्नपत्र कहां से लीक किया गया. इसमें केंद्राधीक्षक, वीक्षक, मजिस्ट्रेट जिसकी भी भागीदारी सािबत होगी, उनके खिलाफ बोर्ड की ओर से एफआइआर दर्ज करायी जायेगी. बिहार बोर्ड का कहना है कि चूंकि परीक्षा शुरू होने के करीब 45 मिनट के बाद प्रश्नपत्र बाहर आया. इस कारण परीक्षा को रद्द नहीं किया जायेगा. मालूम हो कि परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू हुई और पेपर 10:21 बजे तक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मैट्रिक की परीक्षा के पहले दिन अंगरेजी विषय की परीक्षा थी. प्रश्नपत्र में प्रश्न संख्या एक, छह, सात, आठ, नौ और 10 वायरल हुए थे. प्रश्न संख्या नौ में जहां खाली स्थान भरने को दिया गया था, वहीं 10 नंबर के प्रश्न में ट्रांसलेशन करने काे दिया गया था. ट्रांसलेशन पूरा का पूरा मिल गया है. इसके अलावा पैसेज भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.
मोबाइल ले जाने की भी इजाजत नहीं, तो कहां से हुई चूक
बोर्ड कार्यालय ने परीक्षार्थी से लेकर वीक्षक तक को मोबाइल परीक्षा केंद्र पर ले जाने की इजाजत नहीं दी है. परीक्षा केंद्र पर पूरी तरह से मोबाइल पर रोक लगी हुई है. ऐसे में परीक्षा केंद्र से कैसे प्रश्नपत्र बाहर आ गया? सुरक्षा में कहां चूक है? परीक्षा केंद्र पर वीक्षक और परीक्षार्थी के अलावा भी कई अधिकारी होते हैं. क्या उनके जरिये प्रश्नपत्र को बाहर भेजा गया?
9 से 9:30 बजे के बीच खुलता है प्रश्नपत्र का बंडल
परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले प्रश्नपत्र का बंडल खोला जाता है. बंडल खाेलने के समय केंद्राधीक्षक, मजिस्ट्रेट और वीडियोग्राफर भी होते हैं. इन सभी के सामने प्रश्नपत्र का बंडल खोल कर परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार छांटा जाता है. सोशल मीडिया पर जो प्रश्नपत्र वायरल हुआ है, वह कंप्यूटर पर स्कैन करके रखा गया है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट बाद प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर आया. फिर भी मैंने समस्तीपुर के डीएम से जांच करने को कहा है. पूरी जांच करने के बाद संबंधित लोगों पर एफआइआर होगी.
अंगरेजी का एक प्रश्न गलत होने का दावा
औरंगाबाद शहर. मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन अंगरेजी विषय के प्रश्नपत्र संख्या 6 के तीसरे प्रश्न को अधिकतर परीक्षार्थियों ने गलत करार दे दिया. शिक्षकों ने भी इसे गलत माना है. गोह के एक शिक्षक विजय कुमार प्रजापति और बीएल इंडो पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थी दीपक कुमार प्रश्नपत्र को लेकर प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे और प्रश्नपत्र की कॉपी दिखाते हुए क्रम संख्या 6 के तीसरे प्रश्न को गलत करार दे दिया. तीसरे प्रश्न में स्पष्ट उल्लेख है कि दी पुलिसमैन कैचेज थीभ्स वाक्य को एक्टिव वॉइस में बदले, लेकिन यह वाक्य खुद एक्टिव वॉइस में है.
28 परीक्षार्थी हुए निष्कासित, 24 पकड़े गये मुन्ना भाई
पटना : मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन प्रदेश भर से 28 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. वहीं, दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे 24 मुन्ना भाई भी पकड़े गये. इनमें 14 नालंदा से और 10 नवादा से पकड़े गये.
निष्कासित परीक्षार्थी
पटना 05
भोजपुर 04
अरवल 02
सुपौल 02
सहरसा 02
मुंगेर 02
लखीसराय 02
गया 02
समस्तीपुर 02
कटिहार 01
नालंदा 01
जहानाबाद 01
वैशाली 01
बेगूसराय 01
- EPF : ई पी एफ के संबंध मे जारी निर्देश
- नियोजित शिक्षकों की मांगे जायज , सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार
- शिक्षक चौपाल कभी भी किसी भी शिक्षक संघ को धरना-प्रदर्शन, आमरण अनशन,तालाबंदी करने से रोकता नही
- कर्मचरियो, नियोजित शिक्षकों को स्थाई जितनी सैलरी मिले आदेश जारी
- कल विधानपरिषद में शिक्षकों की मांगों पर ये बिहार सरकार का ध्यानाकृष्ट करेंगे
- प्राइवेट कर्मचारी भी होंगे 20 लाख ग्रेच्युटी के हकदार, अबतक 10 लाख है सीमा
जांच में यह देखा जा रहा है कि प्रश्नपत्र कहां से लीक किया गया. इसमें केंद्राधीक्षक, वीक्षक, मजिस्ट्रेट जिसकी भी भागीदारी सािबत होगी, उनके खिलाफ बोर्ड की ओर से एफआइआर दर्ज करायी जायेगी. बिहार बोर्ड का कहना है कि चूंकि परीक्षा शुरू होने के करीब 45 मिनट के बाद प्रश्नपत्र बाहर आया. इस कारण परीक्षा को रद्द नहीं किया जायेगा. मालूम हो कि परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू हुई और पेपर 10:21 बजे तक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मैट्रिक की परीक्षा के पहले दिन अंगरेजी विषय की परीक्षा थी. प्रश्नपत्र में प्रश्न संख्या एक, छह, सात, आठ, नौ और 10 वायरल हुए थे. प्रश्न संख्या नौ में जहां खाली स्थान भरने को दिया गया था, वहीं 10 नंबर के प्रश्न में ट्रांसलेशन करने काे दिया गया था. ट्रांसलेशन पूरा का पूरा मिल गया है. इसके अलावा पैसेज भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.
मोबाइल ले जाने की भी इजाजत नहीं, तो कहां से हुई चूक
बोर्ड कार्यालय ने परीक्षार्थी से लेकर वीक्षक तक को मोबाइल परीक्षा केंद्र पर ले जाने की इजाजत नहीं दी है. परीक्षा केंद्र पर पूरी तरह से मोबाइल पर रोक लगी हुई है. ऐसे में परीक्षा केंद्र से कैसे प्रश्नपत्र बाहर आ गया? सुरक्षा में कहां चूक है? परीक्षा केंद्र पर वीक्षक और परीक्षार्थी के अलावा भी कई अधिकारी होते हैं. क्या उनके जरिये प्रश्नपत्र को बाहर भेजा गया?
9 से 9:30 बजे के बीच खुलता है प्रश्नपत्र का बंडल
परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले प्रश्नपत्र का बंडल खोला जाता है. बंडल खाेलने के समय केंद्राधीक्षक, मजिस्ट्रेट और वीडियोग्राफर भी होते हैं. इन सभी के सामने प्रश्नपत्र का बंडल खोल कर परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार छांटा जाता है. सोशल मीडिया पर जो प्रश्नपत्र वायरल हुआ है, वह कंप्यूटर पर स्कैन करके रखा गया है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट बाद प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर आया. फिर भी मैंने समस्तीपुर के डीएम से जांच करने को कहा है. पूरी जांच करने के बाद संबंधित लोगों पर एफआइआर होगी.
अंगरेजी का एक प्रश्न गलत होने का दावा
औरंगाबाद शहर. मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन अंगरेजी विषय के प्रश्नपत्र संख्या 6 के तीसरे प्रश्न को अधिकतर परीक्षार्थियों ने गलत करार दे दिया. शिक्षकों ने भी इसे गलत माना है. गोह के एक शिक्षक विजय कुमार प्रजापति और बीएल इंडो पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थी दीपक कुमार प्रश्नपत्र को लेकर प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे और प्रश्नपत्र की कॉपी दिखाते हुए क्रम संख्या 6 के तीसरे प्रश्न को गलत करार दे दिया. तीसरे प्रश्न में स्पष्ट उल्लेख है कि दी पुलिसमैन कैचेज थीभ्स वाक्य को एक्टिव वॉइस में बदले, लेकिन यह वाक्य खुद एक्टिव वॉइस में है.
- बिहार मे बहार है भ्रष्टाचारियो की सरकार है।महागठबंधन सरकार की जय हो
- BSSC SCAM : पहचाना गया पेपर लीक का असली ‘गुरू-घंटाल’ गुरुजी
- एसडीओ की जांच पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने खड़े किए सवाल
- नियोजित शिक्षक 26 फरवरी को निकालेंगे कैंडल मार्च
- अशोक चौधरी शिक्षा मंत्री और Jyotish संवाद : थोड़ा लंबा है लेकिन पढ़िए जरूर और अपने विचार व्यक्त करें|
- संविदा कर्मियों को PF संबंधी पत्र
- शिक्षामंत्री : शिक्षकों को नहीं मिलेगा समान काम समान वेतन
- सरकार से भले हार जायेंगे पर अपने अहम को न हराएंगे
- TET-STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (TSUNSS) बिहार (Official) लाइक और कॉमेंट के बदले हो सके तो अनसन स्थल पहुँच
28 परीक्षार्थी हुए निष्कासित, 24 पकड़े गये मुन्ना भाई
पटना : मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन प्रदेश भर से 28 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. वहीं, दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे 24 मुन्ना भाई भी पकड़े गये. इनमें 14 नालंदा से और 10 नवादा से पकड़े गये.
निष्कासित परीक्षार्थी
पटना 05
भोजपुर 04
अरवल 02
सुपौल 02
सहरसा 02
मुंगेर 02
लखीसराय 02
गया 02
समस्तीपुर 02
कटिहार 01
नालंदा 01
जहानाबाद 01
वैशाली 01
बेगूसराय 01