--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

भाजपा पूरी करेगी नियोजित शिक्षकों की मांग : नित्यानंद

भागलपुर । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि सत्ता में आने के बाद बिहार में नियोजित व वित्त रहित शिक्षकों की मांग व उनके बकाये का भुगतान पार्टी करेगी। राय ने कहा कि राज्य में विधान परिषद की चार सीटों पर चुनाव हो रहा है। चारों पर एनडीए का मुकाबला महागठबंधन से है। राय ने दावा कि एनडीए के सभी उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष रविवार की शाम स्थानीय आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उंन्होंने कहा कि भाजपा शिक्षकों का सम्मान करना जानती है। पार्टी हमेशा से शिक्षकों की समस्या को लेकर संघर्षरत रही है। राय ने कहा कि पार्टी समान काम के बदले समान वेतन देने की पक्षधर है। कहा कि जब सरकार में भाजपा शामिल थी तो इन मांगों को लेकर कई बार मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया गया था। लेकिन सीएम ने कभी ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा का हाल बुरा है। यहां परीक्षाओं में प्रश्न पत्र आउट होने का सिलसिला नहीं थम रहा है। भाजपा चाहती है कि शिक्षा की अच्छी व्यवस्था हो। यहां की शिक्षण व्यवस्था कदाचार में लिप्त है। अब राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बचाने की जरूरत है। विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी डॉ. जगदीश चंद्रा के पक्ष में प्रचार करने और शिक्षक मतदाता तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने आए अध्यक्ष ने कहा कि व्यवस्था सुधार के लिए हमारी जीत आवश्यक है। आरोप लगाया कि कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीट पर एक ही परिवार का कब्जा 42 वर्षों से है। जिसकी वजह से निरंकुशता आ गई है। भाजपा कीे जीत से शिक्षकों के साथ क्षेत्र के विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी। अध्यक्ष ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक व्यवस्था में शिक्षकों का स्थान सर्वोपरि है। मौके पर जिला अध्यक्ष अभय व‌र्म्मन, जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार, एमएलसी डॉ. एनके यादव, पूर्व सांसद अनिल यादव, अर्जित चौबे, बिंदु मिश्रा, निरंजन प्रसाद साहा व देव कुमार पांडेय आदि थे।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();