Advertisement

शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 17 से

पूर्णिया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर नियोजित शिक्षक 17 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच शिक्षकों का एक गुट 27 मार्च को पटना में प्रदर्शन के लिए रविवार को रवाना हुए हैं।

अपनी मांगों को लेकर सूबे के करीब 4 लाख शिक्षक 17 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। दरअसल शिक्षकों ने समान काम के लिए समान वेतन को लेकर उच्च न्यायालय में वाद दायर किया था जिस पर कोर्ट ने 16 अप्रैल को सरकार को अपना पक्ष रखने को कहा है। शिक्षकों का कहना है कि यदि सरकार उक्त तिथि को अपनी मंशा स्पष्ट नहीं करती है तो वे लोग 17 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों से एकजुट होकर आंदोलन चलाने का आह्वान किया है।

UPTET news

Blogger templates