भरगामा : सातवें वेतन की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय में बिहार
राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई भरगामा की बैठक की गयी. बैठक की
अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष ललित कुमार ललन ने की. बैठक में सातवें वेतन की
मांग को ले आंदोलन की रूप रेखा तैयार की गयी. इस मौके पर संघ के सचिव सुरेश
यादव ने कहा कि सरकार के अनुसार नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी नहीं हैं, तो
किस आधार पर सेवा शर्त नियमावाली तैयार कर रही है. अध्यक्ष ललित कुमार ललन
ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वाहन पर 13 जनवरी को
जिला मुख्यालय में आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर राजदीप
कुमार,
आशतोष झा, कुमार कमेंद्र, एसएम सलाउद्दीन, अर्जुन कुमार, निर्भय
बर्मा, दिलीप मेहता, मो अशफाक आलम, मो निहाल, अनिल कुमार, मो शाहीद इकबाल,
रंजीत पासवान, अरविंद पासवान, कैलाश राम, अरुण कुमार, मो शमीम, मनोज
परदेशी, रूबी रतन, कामिनी कुमारी, साधना कुमारी, पूनम कुमारी समेत बड़ी
संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.