तीन शिक्षकों के भरोसे बालिका आवासीय विद्यालय की 462 छात्राएं , विद्यालय का लगातार गिर रहा है परीक्षाफल
लातेहार : लातेहार शहर अवस्थित एक मात्र राजकीयकृत बालिका उच्च
विद्यालय का मैट्रिक का परीक्षाफल प्रति वर्ष गिरता जा रहा है. वर्ष 2015
में इस विद्यालय का परीक्षाफल 45 प्रतिशत था.
जबकि वर्ष 2016 में 23 प्रतिशत रहा. गत वर्ष 530 में से 123 छात्राएं
मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की थीं. इस वर्ष भी विद्यालय की 462 छात्राएं
मैट्रिक की परीक्षा में भाग लेंगी. लेकिन गणित, अंगरेजी व संस्कृत के
शिक्षक नहीं होने के कारण इन विषयों का सिलेबस अब तक पूरा नहीं हो पाया है,
जिससे इन छात्राओं का भविष्य अंधेरे में है. विद्यालय में शिक्षकों की
भारी कमी है. विद्यालय में 11 विषयों के लिए तीन नियमित एवं तीन
प्रतिनियोजन पर शिक्षक उपलब्ध हैं.
वर्ष 2012 से कई विषयों में फेल हो रही हैं छात्राएं
विद्यालय में भूगोल, जीव विज्ञान, हिंदी, उर्दू व इतिहास को छोड़ कर
अन्य विषयों के शिक्षक नहीं है. महत्वपूर्ण विषयों में शुमार गणित, अंगरेजी
व संस्कृत के शिक्षक विद्यालय में नहीं है और इन्हीं विषयों में वर्ष 2012
से अधिकांश छात्राएं फेल हो रही हैं. इस वर्ष भी विद्यालय में नामांकित
530 छात्राओं में से 462 छात्राओं ने परीक्षा प्रपत्र भरा है, लेकिन इनका
भविष्य भगवान भरोसे दिख रहा है.