Advertisement

निरीक्षण में फरार मिले शिक्षक, वेतन कटौती का आदेश

लखीसराय। शुक्रवार को दूसरे दिन भी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा परशुराम ¨सह ने लखीसराय प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें विद्यालय प्रधान सहित कई शिक्षक बिना सूचना फरार मिले। डीपीओ ने संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अनुपस्थित सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन स्थगित कर दिया है।

डीपीओ श्री ¨सह सुबह 7:30 बजे जब मध्य विद्यालय गढ़ी विशनपुर पहुंचे तो पाया कि सभी शिक्षक बैठकर अखबार पढ़ रहे हैं। वर्ग संचालन नहीं हो रहा था। शिक्षिका लीला कुमारी बिना सूचना अनुपस्थित पाई गई। निरीक्षण में पाया कि विद्यालय में नियमित वेतनमान के शिक्षक रहते हुए भी नियोजित शिक्षक कार्यरत हैं। नामांकन पंजी एवं एमडीएम पंजी में भी अनियमितता पाई गई। प्रधानाध्यापक एवं अनुपस्थित शिक्षिका का एक दिन का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया है। 09:20 बजे डीपीओ उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खगौर का निरीक्षण करने पहुंचे तो पाया कि विद्यालय प्रधान संजय कुमार 16 से 20 मई तक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं। शिक्षक गजनफर इस्लाम हाजिरी बनाकर विद्यालय से गायब थे। जांच क्रम में पाया गया कि शिक्षक सुधीर कुमार भाष्कर 19 एवं 20 मई को बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए। शिक्षिका सुनीता देवी भी उपस्थिति बनाकर गायब हो गई। सभी पंजी गोदरेज में बंद रहने के कारण पूरी जांच नहीं हो सकी। डीपीओ ने जब छात्रों की उपस्थिति पंजी की जांच की तो पाया कि कुल 1,293 बच्चों में 683 बच्चों को हाजिरी बनाई गई है। जब इसका भौतिक सत्यापन किया गया तो मात्र 244 छात्र-छात्रा ही उपस्थित थे। डीपीओ ने माना कि एमडीएम में गड़बड़ी की नीयत से फर्जी हाजिरी बनाई गई। विद्यालय प्रधान सहित अनुपस्थित सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटौती का आदेश उन्होंने दिया।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates