Advertisement

इंटर कामर्स में भी बच्चों की बल्ले - बल्ले

सीतामढ़ी। बिहार विधालय परीक्षा समिति, उच्च शिक्षा पटना द्वारा जारी इंटर कामर्स परीक्षा में सीतामढ़ी के छात्र - छात्राओं की बल्ले - बल्ले रहीं है। इंटर साइंस की अपेक्षा कामर्स का परिणाम बेहतर रहा है। वहीं इस बार लड़कों की अपेक्षा लड़कियों ने बाजी मारी है।
पंडित दिन दयाल उपाध्याय कालेज बैरगनिया की छात्रा सह बैरगनिया मेन रोड निवासी हार्डवेयर व्यवसायी बबलू प्रसाद की पुत्री जूही राज ने सूबे के टाप टेन में नौवा स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। जूही ने अपनी सफलता को कठिन परिश्रम, शिक्षकों का मार्गदर्शन व माता - पिता का आर्शीवाद का प्रतिफल बताया है। उधर, एसएलके कालेज की शालिका शक्ति ने 348, आकाशदीप ने 345, वर्षा कुमारी ने 381, रघुनाथ झा कालेज के शुभम शक्ति ने 305 व मो. आफरिदी ने 339 व ठाकुर युगल किशोर ¨सह कालेज के राज कुमार ने 305 प्राप्त किया है। आके मिश्रा संचालित एकेडमी आफ कामर्स से एसएलके कालेज के आकाशदीप ने 345 व लक्की कुमारी ने 312 अंक प्राप्त किया है। उधर, रविज कामर्स का परीक्षाफल इस बार भी शानदार रहा है। यहां सभी छात्र छात्रा सफल रहे है। इसकी जानकारी देते हुए संचालक ध्रुव झा ने बताया है कि अफरोजी खातून ने 373, गौतम ¨सहानिया ने 355, गुल चमन ने 320 व शाह रजा ने 312 अंक प्राप्त कर अव्वल स्थान पाया है। इसके अलावा आकाश ¨सह, अवनीश कुमार रोहित, संजय व विशाल आदि भी सफल रहे है।
जश्न का माहौल : बिहार बोर्ड की इंटर कामर्स परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित होते ही जिले में जश्न का माहौल छा गया। बच्चों को जहां बधाई मिल रही है, वहीं मिठाई बंट रहे है। सफल छात्र - छात्राओं के घर उत्सवी महौल है, तो निजी को¨चग सेंटरों में भी समारोह का आयोजन कर खुशी बांटी जा रही है। परीक्षा फल प्रकाशित होने के बाद सफल छात्र - छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता व शिक्षक के अलावा अपनी मेहनत को दिया। किसी ने कहा कि वह सीए बनना चाहता है, तो कोई आईएएस। परीक्षा फल प्रकाशन के बाद मुख्यालय डुमरा व शहर के विभिन्न को¨चग सेंटरों में समारोह का आयोजन कर बच्चों के बीच मिठाई बांटी गई। वहीं बच्चों को उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया।
रिजल्ट जारी होते ही कैफे में उमड़ी भीड : इंटर कामर्स की परीक्षा फल प्रकाशन होते ही मंगलवार को परीक्षाफल के लिए छात्रों की भीड़ कैफे में उमड़ पड़ी। मुख्यालय डुमरा से लेकर सीतामढ़ी शहर तक नजदीकी

कैफे में छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि इंटरनेट की धीमी गति से न केवल परीक्षार्थी बल्कि अभिभावक भी परेशान रहे। कैफे से ज्यादा कारगर मोबाइल ही रहा। अधिकांश लोग एंड्रायड मोबाइल के जरिए ही रिजल्ट प्राप्त करते रहे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates