Advertisement

बकाया वेतन देने के लिए पैसे मांग रहे बीईओ

औरंगाबाद। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट ने नियोजित शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान देने के एवज में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा राशि लिए जाने का आरोप लगाया है। संघ के जिला सचिव गोपाल प्रसाद गुप्ता ने डीएम को आवेदन देकर कहा है कि बीआरसी में प्रतिनियुक्त शिक्षक अजय कुमार शर्मा के माध्यम से कुल बकाए राशि का पाच प्रतिशत कथित रुप से वसूली की जा रही है।
मध्य विद्यालय एकौनी की शिक्षिका श्वेता कुमारी का बकाया वेतन 36 हजार रुपये के लिए 1800 रुपये की माग की जा रही है। राशि नहीं देने पर शिक्षक श्री शर्मा द्वारा ब्रेकअप नहीं भेजने की धमकी दी जा रही है। आवेदन की प्रतिलिपि पत्रकारों को जारी किया है जिसमें कहा है कि राशि उगाही से संबंधित प्रमाण संघ के मोबाइल में रिकार्ड है। श्री गुप्ता ने बीइओ और शिक्षक पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की माग की है। उधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामानुज सिंह ने कहा कि आरोप बिल्कुल गलत है। मैं स्वयं तीन दिनों से चुनाव ड्यूटी में हूं। साजिश के तहत हमें बदनाम किया जा रहा है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates