Advertisement

पांच सौ रुपये में शिक्षक की बहाली, 9 हिरासत में

मधेपुरा । शहर के वार्ड संख्या 20 स्थित गीतांजलि स्टूडियों के मालिक के घर में किराये पर रूम लेकर फर्जी ढंग से शिक्षक की बहली कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस सभी काजगातों की जांच कर रही है।

स्वयं सेवी संस्था जन समुदास सेवा संस्था के कर्मियों द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं से शिक्षक नियोजन के नाम पर राशि उगाही की सूचना सीओ मिथिलेश कुमार को मिली। उन्होंने सदर थाना की पुलिस के साथ पहुंचकर संस्था के एक महिला सहित नौ कर्मियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में लिये गये कर्मियों में डॉ. एमए आलम जमशेदपुर, मो. अमजद आलम, सोनू आलम खगडिय़ा, नितेश कुमार सरैया खगडि़या, अभिषेक कुमार व उसकी पत्नी उन्नु श्री कलासन मधेपुरा, मो. रजाआलम भड़ैया खगडि़या, मो. सब्बीर आलम करूआमोड़ खगडि़या, मो. तौसीपफ आलम करूवामोड़ खगडिय़ा शामिल है। संस्था के ट्रेनर डा. एमए आलम ने बताया कि बाल विकास कार्यक्रम मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार से रजिस्टर्ड इलाहाबाद यूपी की संस्था परम पारस द्वारा अधिकृत बिहार का काम देख रही स्वयं सेवी जन समुदाय सेवा संस्थान के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में छह से 10 तक के छात्र को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रत्येक प्रखंड में 160 शिक्षक, एक कोडिनेटर एवं दो सुपर भाइजर की संविदा पर बहाली हेतु संस्था द्वारा विज्ञापन प्रकाशित कर शनिवार को बहाली की प्रक्रिया कर रही थी। उसी बीच पुलिस पहुंच गई और हमलोगों को सभी कागजात के साथ उठाकर थाना ले आयी। उन्होंने कहा कि बहाली प्रक्रिया आरंभ करने से पूर्व संस्था के द्वारा लिखित रूप से डीएम को सूचना दे दी गई थी। वहीं दूसरी ओर संविदा पर शिक्षक बहाली में शामिल होने जिले से आये हजारों छात्र का आरोप था कि संस्था द्वारा प्रकाशित विज्ञापन में राशि लेने की बात नहीं की गई थी। परन्तु यहां बहाली प्रक्रिया में भाग लेने पर सभी अभ्यर्थियों से पांच सौ से पांच हजार रुपये की मांग की जाने लगी। उसी को देख हमलोगों ने इसकी शिकायत सदर थाने को दूरभाष पर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने संस्था के सदस्यों को लेकर थाना गई। सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शिक्षक बहाली में राशि उगाही की शिकायत पर संस्था के नौ सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। फर्जी संस्था पाये जाने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates