Advertisement

निरीक्षण में स्कूल बंद देख भड़के डीईओ

सीतामढ़ी । स्कूलों के नियमित संचालन के सभी दावों की पोल उस समय खुली, जब डीईओ महेश्वर साफी ने बुधवार को करीब आठ स्कूलों का निरीक्षण किया। इन आठ स्कूलों में छह स्कूल पूर्णत: बंद पाये गए है। डीईओ ने बंद स्कूलों के सभी शिक्षक-शिक्षिका व प्रधानाध्यापक के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए उनसे
स्पष्टीकरण की मांग की है। साथ ही संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक को स्कूल का अभिलेख लेकर कार्यालय में हाजिर होने का फरमान जारी किया गया है। डीईओ ने कहा है कि अगर स्पष्टीकरण का जबाब संतोषजनक नहीं पाया जाता है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार डीईओ श्री साफी बुधवार को स्कूलों का औचक निरीक्षण पर निकले।
निरीक्षण का पहला पड़ाव
सर्वप्रथम सुबह के 6:35 बजे मध्य विद्यालय रामपुर परोरी पहुंचे। जहां स्कूल बंद था। यह देख कर डीईओ भौंचक रह गए। विद्यालय की यह व्यवस्था देख डीईओ भड़क गए। इसी प्रकार सुबह के 7 बजे मध्य विद्यालय मिर्जापुर पहुंचे, यहां भी स्कूल बंद पाया गया। अब डीईओ आगे बढ़े। उन्होंने इसको लेकर बीईओ को आवश्यक निर्देश दिया।
निरीक्षण का दूसरा पड़ाव
सुबह 7:05 बजे प्राथमिक विद्यालय चंद्रहठी डुमरा पहुंचे यहां भी स्कूल बंद मिला। सुबह 7:10 बजे मध्य विद्यालय परमानंदपुर का ताला खुला था, एक मात्र प्रधानाध्यापक पहुंचे थे, लेकिन स्कूल में कोई शिक्षक उपस्थित नहीं मिले और न ही बच्चे दिखाई दिए। स्कूलों की यह व्यवस्था देख डीईओ भड़क गए। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था नहीं चलने वाली है।
निरीक्षण का तीसरा पड़ाव
सुबह 7:25 बजे मध्य विद्यालय रामपुर बखरी भी: बंद पाया गया। वहीं परसौनी प्रखंड के मध्य विद्यालय मुरौल सुबह के 7:25 बजे बंद पाया गया। 7:47 बजे मध्य विद्यालय मदनपुर परसौनी में प्रार्थना शुरू हो रही थी। वहीं प्राथमिक विद्यालय मदनपुर खुला था, लेकिन एक भी बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी। यह देख कर वे भौंचक रह गए।
इनसेट-----
अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण

डीईओ ने बंद स्कूल के प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछा है। डीईओ ने कहा कि प्रधानाध्यापकों को अभिलेख के साथ कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। अगर अभिलेख में गड़बड़ी पाई जाती है, अथवा स्पष्टीकरण का जबाब असंतोषजनक पाया जाता है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates