Advertisement

एक सप्ताह में जवाब नहीं तो एक तरफा होगा निर्णय

सारण। एक सप्ताह में स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर एक तरफा निर्णय की कार्रवाई की जायेगी। बीईओ ने शिक्षक पति द्वारा अपनी पत्‍‌नी को प्रताड़ना के मामला में पत्र निर्गत किया है। बताते चलें कि नगरा उर्दू प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एकबालुर्रहमान एवं परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा पत्‍‌नी को प्रताड़ना मामले में नगरा बीईओ डॉ द्विजेन्द्र ने पहले किये गए शो कॉज का रिमाइंडर किया है।
पत्‍‌नी नरगिस परवीन के आवेदन के आलोक में पति इकबाल, शिक्षिका सास ताहिरा खातुन, शिक्षिका नन्द नीलू परवीन एवं देवर कौसर इकबाल को रिमाइंडर भेजते हुए एक सप्ताह का समय दिया है। रिमाइंडर में कहा गया है कि यदि एक सप्ताह में जवाब नहीं मिला तो पत्‍‌नी के आरोप को सही मानते हुए एक तरफा निर्णय ले लिया जायेगा। अवतरनागर थाने के मठिया गाव में अपने मायके में विगत एक वर्ष से रह रही नरगिस ने अपने ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बीईओ से शिक्षक पति के वेतन से आधा वेतन उसे देने की गुहार लगाई थी जिस से वह और अपने 2 साल के बच्चे का भरण पोषण कर सके। यह मामला शिक्षकों में चर्चा का बिषय बना हुआ है ।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates