--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

शिक्षकों की लेट लतीफी पर हंगामा, तालाबंदी


समस्तीपुर : जितवारपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय के शिक्षकों की लेटलतीफी से आजिज अभिभावक व छात्रों ने मंगलवार की सुबह विद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर नारेबाजी की। आक्रोश इस कदर परवान चढ़ा किसी को भी विद्यालय के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया।
अभिभावकों का आरोप था कि साढ़े छह से संचालित होने वाले इस विद्यालय में साढ़े सात के बाद ही कोई विद्यालय आते हैं। मजबूरन छात्र इधर-उधर भटकते रहते हैं। इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। यदि इस वजह से कोई घटना हो जाएगी तो उसकी भारपाई कौन करेगा। विद्यालय के मुख्य द्वार में तालाबंदी कर लोग बैठे रहे। घंटे भर बाद पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी व स्थानीय बीडीओ ने मामले की जांच का आश्वासन देने के बाद अभिभावक माने। बाद में पदाधिकारियों ने विद्यालय की शिक्षक उपस्थिति पंजी का अवलोकन करते हुए आवश्यक कार्रवाई का भरोसा छात्र नेताओं को दिया। निर्धारित समय पर शिक्षकों के अक्सर स्कूल नहीं पहुंचने का आरोप छात्र नेता रघुनाथ कुमार के साथ अन्य छात्र लगा रहे थे।
- महज 4 शिक्षक - शिक्षिका थी मौजूद
मंगलवार की सुवह तकरीबन साढ़े 7 बजे जब छात्र नेताओं ने स्कूल के मुख्य द्वार में तालाबंदी की थी। उस वक्त तक स्कूल में दो शिक्षक और दो शिक्षकाएं हीं मौजूद थी। जबकि विद्यालय में छात्र व छात्राएं पहुंच चुके थे। स्क ल के शिक्षक पंजी में शिक्षिका ¨रकू कुमारी, निभा कुमारी व शिक्षक बालकृष्ण एवं मो.नसीरूद्दीन हीं अपनी उपस्थिति बना पाये थे।
28 शिक्षक - शिक्षकाएं है पदस्थापित
विद्यालय में विभागीय स्तर पर कुल 28 शिक्षक व शिक्षकाएं नियुक्त है। इनमें रेगुलर शिक्षक के रूप में बालकृष्ण, मो. फयाज जमा सिद्दीकी व लक्ष्मी प्रसाद ¨सह है। वहीं 25 नियोजित शिक्षक - शिक्षकएं कार्यरत हैं।
चुनाव एवं प्रशिक्षण में 4 व अवकाश पर सात शिक्षक
स्कूल में बताया गया कि शिक्षक रजनीश कुमार शर्मा व राम विनोद ¨सह पंचायत चुनाव में है। वहीं शिक्षक रवि प्रभात व अर्जून ठाकुर बीएड कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहे है। मंगलवार की सुवह तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर तकरीबन आधा दर्जन से अधिक शिक्षक - शिक्षिकाएं अवकाश पर हैं। इनमें रत्ना कुमारी, अखिलेश कुमार ¨सहा, ज्योत्सना, तनुजा वर्मा, नीलू कुमारी, लक्ष्मी प्रसाद ¨सह व उमा कुमारी शामिल है।
वेतन की होगी कटौती : डीइओ
करीब साढ़े 8 बजे स्कूल में मामले की जांच को पहुंचे डीइओ बीके ओझा ने पंजी अवलोकन के दौरान कहा कि लेट लतीफ शिक्षा कर्मियों का वेतन कटेगा। नियोजित शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए जिला परिषद को लिखा जाएगा। डीईओ ने कर्मियों के अवकाश संबंधी जानकारी विभागीय पदाधिकारियों को नहीं दिये जाने पर भी रोष जताया। साथ हीं स्कूल में छात्राओं के लिए कॉमन रूम, शौचालय व पेयजल की समस्या को भी उन्होंने गंभीरता से लिया।
प्रदर्शन में रहे शामिल
स्कूल में शिक्षकों की लेट लतीफी के मामले को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन करने वालों में एसएफआइ के रघुनाथ कुमार, मनोज कुमार, नीरव कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, देवनाथ कुमार, दिनेश कुमार, सूरज कुमार, पपू कुमार व विजय कुमार समेत दर्जनों छात्र शामिल थे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();