--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

कर्मियों को पढ़ाया निर्वाचन कार्यों का पाठ

समस्तीपुर। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ शिवांगी कुमारी ने प्रखंड स्तर के सभी कर्मियों की बैठक आहुत कर निर्वाचन कार्यों का पाठ पढ़ाया। घंटों चले बैठक के दौरान उन्होंने सभी कार्यों को ससमय निष्पादित करने तथा पारदर्शिता के साथ युद्ध स्तर पर निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने रविवार से चुनाव के लिए वाहनों को जप्त करने की नसीहत देते हुए इसके लिए गठित कोषांगों को सक्रिय होने की आवश्यकता बताया। आवश्यकता के अनुसार वाहनों की संख्या गिनाते हुए सामग्री वितरण से पूर्व तक वाहन जप्त करने को कहा। वहीं 04 मई को सामग्री वितरण की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को अपने-अपने कार्यों से अवगत कराया तथा वितरण स्थल पर चुनाव कर्मियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने पर भी बल दिया। इसके अलावा मतदान पार्टी को रवाना करने के साथ-साथ मतदान केन्द्र की स्थिति एवं वहां के कार्यों के सम्बन्ध में भी विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। साथ ही मतदान के पश्चात् उच्च विद्यालय रोसड़ा स्थित बज्र गृह की व्यवस्था के संबंध में भी कर्मियों को नसीहत दी। मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी भद्र नारायण लाल दास, हरिशंकर प्रसाद ¨सह एवं अजय कुमार गुप्ता के अलावा प्रखंड, अंचल व कृषि कार्यालय के साथ-साथ सभी विकास मित्र, इन्दिरा आवास सहायक तथा न्यायिक सचिव आदि मौजूद थे।
सहकारिता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण
वगैर सूचना के निर्वाचन कार्य से गायब रहने को ले प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवांगी कुमारी ने रोसड़ा के सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता से स्पष्टीकरण पूछा है। उन्होंने 29 मार्च को मत पत्र के विखंडन कार्य के दौरान वगैर किसी सूचना के तीन बजे अपराह्न में गायब होने का आरोप लगाते हुए अचानक इस प्रकार गायब होने से कई प्रकार की आशंका उत्पन्न होने की बात कही है। निर्वाची पदाधिकारी ने इसे मनमानी, स्वेच्छाचारिता तथा निर्वाचन कार्य की अवहेलना एवं उच्चाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करार देते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है।
शिक्षक पर लगा प्रचार का आरोप

प्रखंड के मो. नगर पूरब पंचायत में एक शिक्षक द्वारा प्रचार करने का आरोप लगाते हुए एक ग्रामीण ने निर्वाची पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है। महुली के अरूण यादव द्वारा इससे संबंधित दर्ज कराये गये शिकायत में उक्त पंचायत के ही एक शिक्षक श्रवण कुमार पर मुखिया पद के उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगने के साथ-साथ कई प्रकार के प्रलोभन देने का भी आरोप लगाया है। निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि जांच का आदेश दिया गया है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();