जागरण संवाददाता, छपरा : सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का सिलेबस
पूर्ण हो इसके लिए अब ई बुक की व्यवस्था की गई है। बच्चे अपने मोबाइल में
विद्यावाहनी बिहार एप डाउनलोड कर पढ़ाई करेंगे। इस एप पर पहली से 12वीं तक
की पुस्तकें अपलोड की गई हैं। हर विषय में एक -एक चैप्टर के हिसाब से नोट्स
भी दिए गए है।
इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) अमरेंद्र कुमार गौड़ ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजा है। जिसमें शिक्षक एवं स्कूल के विद्यार्थियों के मोबाइल पर विद्यावाहिनी बिहार एप डाउनलोड कराने को कहा गया है ताकि विद्यार्थी इस कोरोना संक्रमण के बीच सिलेबस पूरा कर सकें। प्ले स्टोर श्चद्यड्ड4.द्दश्रश्रद्दद्यद्ग.ष्श्रद्व/ह्यह्लश्रह्मद्ग/ड्डश्चश्चह्य/स्त्रद्गह्लड्डद्बद्यह्यद्बस्त्रष्श्रद्व.ड्डढ्डस्त्रद्बद्गद्य.ढ्डद्बद्धड्डह्म से विद्यावाहिनी एप को डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही ढ्डह्यह्लढ्डश्चष्.द्दश्र1.द्बठ्ठ के लिक पर जाकर एप डाउनलोड किया जा सकता है। विद्यार्थी विद्याविहनी एप के माध्यम से पूरे पुस्तक को ऑलनाइन पढ़ सकते हैं। छात्र-छात्राओं की सुने :
शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को ई बुक्स लांच कर के अच्छा किया है। अब हम बेहतर तरीके से पढ़ सकेंगे।
श्वेता कुमारी लॉकडाउन के कारण हमारी पढ़ाई बाधित हुई है। ऐसे में ऑनलाइन पुस्तकें देकर विभाग ने सराहनीय कार्य किया है।
कृष्णकांत सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12 वीं तक के
विद्यार्थियों के लिए ई बुक्स लांच किया गया हैं। छात्र-छात्राओं के लिए
बहुत ही फायदेमंद होगा।
प्रिया कुमारी यह शिक्षा विभाग की अच्छी पहल है। उससे लाखों विद्यार्थियों को सीधे अपने कक्षा की पुस्तकें पढ़ने को मिल जाएंगी। हम अपनी पढ़ाई भी शुरू कर सकेंगे।
सत्यम कुमार वर्जन :
जिले के प्रधानाध्यापकों को कहा गया है कि विद्यावाहिनी बिहार एप का प्रचार -प्रसार करके अधिक से अधिक शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के मोबाइल में इसे डाउनलोड करवाएं ताकि उसका लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थियों को मिल सके।
अमरेंद्र कुमार गौड़,
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी
(सम्रग शिक्षा अभियान), सारण
इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) अमरेंद्र कुमार गौड़ ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजा है। जिसमें शिक्षक एवं स्कूल के विद्यार्थियों के मोबाइल पर विद्यावाहिनी बिहार एप डाउनलोड कराने को कहा गया है ताकि विद्यार्थी इस कोरोना संक्रमण के बीच सिलेबस पूरा कर सकें। प्ले स्टोर श्चद्यड्ड4.द्दश्रश्रद्दद्यद्ग.ष्श्रद्व/ह्यह्लश्रह्मद्ग/ड्डश्चश्चह्य/स्त्रद्गह्लड्डद्बद्यह्यद्बस्त्रष्श्रद्व.ड्डढ्डस्त्रद्बद्गद्य.ढ्डद्बद्धड्डह्म से विद्यावाहिनी एप को डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही ढ्डह्यह्लढ्डश्चष्.द्दश्र1.द्बठ्ठ के लिक पर जाकर एप डाउनलोड किया जा सकता है। विद्यार्थी विद्याविहनी एप के माध्यम से पूरे पुस्तक को ऑलनाइन पढ़ सकते हैं। छात्र-छात्राओं की सुने :
शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को ई बुक्स लांच कर के अच्छा किया है। अब हम बेहतर तरीके से पढ़ सकेंगे।
श्वेता कुमारी लॉकडाउन के कारण हमारी पढ़ाई बाधित हुई है। ऐसे में ऑनलाइन पुस्तकें देकर विभाग ने सराहनीय कार्य किया है।
प्रिया कुमारी यह शिक्षा विभाग की अच्छी पहल है। उससे लाखों विद्यार्थियों को सीधे अपने कक्षा की पुस्तकें पढ़ने को मिल जाएंगी। हम अपनी पढ़ाई भी शुरू कर सकेंगे।
सत्यम कुमार वर्जन :
जिले के प्रधानाध्यापकों को कहा गया है कि विद्यावाहिनी बिहार एप का प्रचार -प्रसार करके अधिक से अधिक शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के मोबाइल में इसे डाउनलोड करवाएं ताकि उसका लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थियों को मिल सके।
अमरेंद्र कुमार गौड़,
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी
(सम्रग शिक्षा अभियान), सारण
Posted By: Jagran