कटिहार। हड़ताल अवधि के सामंजन एवं वेतन भुगतान आदि को लेकर जिला शिक्षा
पदाधिकारी देवविद सिंह ने शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक
में शिक्षक संघ के भानुप्रताप सिंह, मोहम्मद शमा, नवनीत कुंवर, साजन कुमार
दास, राजेश सिन्हा, अनिश कुमार, प्रेमलता कुमारी, मु. शफिक, अंजित कुमार,
मु. तमीजउद्दीन सहित विभिन्न संघों के अध्यक्ष मौजूद थे।
बैठक में हड़ताल अवधी के वेतन भुगतान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। भानू प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के 9128 शिक्षकों को हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान को लेकर चर्चा की गई है। डीईओ के स्तर से हड़ताल अवधी के सामंजन का भरोसा दिया गया है। सामंजन के बाद इस अवधि का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य विदूओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में हड़ताल अवधी के वेतन भुगतान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। भानू प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के 9128 शिक्षकों को हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान को लेकर चर्चा की गई है। डीईओ के स्तर से हड़ताल अवधी के सामंजन का भरोसा दिया गया है। सामंजन के बाद इस अवधि का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य विदूओं पर विस्तार से चर्चा की गई।