पटना. 71 हजार प्रारंभिक स्कूलों में 90763 प्रारंभिक
शिक्षकों की बहाली 31 अगस्त तक पूरी हो जाएगी। एनआईओएस से 18 माह का डीएलएड
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से 15 जून से 14 जुलाई तक आवेदन लिया जाएगा। एनआईओएस
से 18 माह का डीएलएड करने वाले उन अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका मिलेगा,
जिन्होंने आवेदन की तिथि से पहले टीईटी या सीटीईटी उत्तीर्णता हासिल कर ली
है। सोमवार को शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने नियोजन का नया
शेड्यूल जारी कर दिया। पुराने अभ्यर्थियों को दुबारा आवेदन करने की जरूरत
नहीं होगी।
एनसीटीई (नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन) द्वारा एनआईओएस से 18 माह का डीएलएड मान्यता देने के बाद नियोजन फिर शुरू की गई है। इसके पहले 11 फरवरी को शिक्षा विभाग ने नियमों का हवाला देकर नियोजन प्रक्रिया स्थगित कर दिया था। अधिकांश नियोजन इकाई में मेधा सूची प्रकाशित हो गई थी। अब नए शामिल अभ्यर्थियों के आधार पर नए सिरे से मेधा सूची जारी होगी। विभाग का आकलन है कि एनआईओएस से 2.17 लाख उत्तीर्ण में डीएलएड के साथ टीईटी उत्तीर्ण लगभग 7 हजार अभ्यर्थी होंगे। पंचायत, प्रखंड सहित विभिन्न नियोजन इकाइयों के माध्यम से प्रारंभिक स्कूल में 90763 शिक्षकों की बहाली होनी है।
नियोजन शेड्यूल
एनसीटीई (नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन) द्वारा एनआईओएस से 18 माह का डीएलएड मान्यता देने के बाद नियोजन फिर शुरू की गई है। इसके पहले 11 फरवरी को शिक्षा विभाग ने नियमों का हवाला देकर नियोजन प्रक्रिया स्थगित कर दिया था। अधिकांश नियोजन इकाई में मेधा सूची प्रकाशित हो गई थी। अब नए शामिल अभ्यर्थियों के आधार पर नए सिरे से मेधा सूची जारी होगी। विभाग का आकलन है कि एनआईओएस से 2.17 लाख उत्तीर्ण में डीएलएड के साथ टीईटी उत्तीर्ण लगभग 7 हजार अभ्यर्थी होंगे। पंचायत, प्रखंड सहित विभिन्न नियोजन इकाइयों के माध्यम से प्रारंभिक स्कूल में 90763 शिक्षकों की बहाली होनी है।
नियोजन शेड्यूल
- आवेदन की तिथि 15 जून से 14 जुलाई
- मेधा सूची की तैयारी 18 जुलाई तक
- मेधा सूची का नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदन 21 जुलाई तक
- मेधा सूची का प्रकाशन 23 जुलाई तक
- मेधा सूची पर आपत्ति 24 जुलाई से 7 अगस्त तक
- आपत्तियों का निराकरण 10 अगस्त तक
- मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 12 अगस्त तक
- जिला द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन 13 अगस्त से 22 अगस्त तक
- मेधा सूची का सार्वजनीकरण 25 अगस्त तक
- काउंसलिंग व चयन सूची का निर्माण 28 अगस्त को
- चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र 31 अगस्त 2020 तक