छपरा। बीएसईबी की इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को भी नकल
कराने में संलिप्त गुरु जी पर आफत बनकर टूटा। परीक्षा में नकल कराने के
आरोप में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने एक शिक्षक को वीक्षण कार्य से मुक्त
करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
डीईओ अजय कुमार ने शिक्षक को ड्यूटी से हटाते हुए शो कॉज किया है। जिससे वीक्षक कार्य कर रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं में हड़कंप मच गया है। परीक्षा के दूसरे दिन भी डीएम व पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। जिसमें केसी कॉलेज रिविलगंज के हॉल संख्या दो में प्रतिनियुक्त वीक्षक एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय अन्याय, परसा के शिक्षक सोहराब आलम को नकल कराने के आरोप में पकड़ा। जिसके बाद इस हॉल की तलाशी ली गई। परीक्षा के दूसरे दिन भी केंद्रों की गेट पर अभिभावकों का जमावड़ा दिनभर लगा रहा।
डीएम एवं एसपी ने पांच केंद्रों की जांच
जासं, छपरा : सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने डॉ. पीएन सिंह इंटर कॉलेज, डॉ. पीएन सिंह डिग्री कॉलेज, गौतम ऋषि उच्च विद्यालय रिविलगंज, मिडिल स्कूल सेमरिया और केसी कॉलेज केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा में नकल करते पांच परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। जिससे परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान डीएम ने वीक्षकों से परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। इनसेट :
इंटर परीक्षा में 1075 परीक्षार्थी थे अनुपस्थित
छपरा : इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन 1075 परीक्षार्थियों अनुपस्थित थे। मिली जानकारी के अनुसार छपरा सदर में प्रथम पाली में 728, द्वितीय पाली में 224, सोनपुर में प्रथम पाली में 38, द्वितीय पाली में 22 एवं मढ़ौरा में प्रथम पाली 42 एवं द्वितीय पाली 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इनसेट :
36 केंद्राधीक्षक बोर्ड के एप को नहीं कर रहे अपडेट
छपरा : बीएसईबी के एग्जामिनेशन एप पर सारण जिले के 36 केंद्राधीक्षकों लॉगिन लॉगइन करके जानकारी अपडेट नहीं कर रहे हैं। इस बाबत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक (उ.मा.) ने सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि केंद्राधीक्षक एग्जामिनेश एप पर बीएसईबी को परीक्षा खत्म होने पर लॉगइन करके सूचना नहीं दे रहे हैं। सीएस को निर्देश दिया गया है कि वे स्मार्ट फोन पर परीक्षा खत्म होने के बाद एप को लॉगइन करके संबधित सूचना को अपडेट करे। इस सूचना को अपडेट सीए खुद करे या उनके द्वारा प्रतिनियुक्त शिक्षक को करने को कहा गया है।
इनसेट :
किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थी निष्कासित :
- भागवत विद्यापीठ, छपरा - तीन
- केसी कॉलेज, रिविलगंज - एक
पीसी साइंस कॉलेज, छपरा - एक
डीईओ अजय कुमार ने शिक्षक को ड्यूटी से हटाते हुए शो कॉज किया है। जिससे वीक्षक कार्य कर रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं में हड़कंप मच गया है। परीक्षा के दूसरे दिन भी डीएम व पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। जिसमें केसी कॉलेज रिविलगंज के हॉल संख्या दो में प्रतिनियुक्त वीक्षक एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय अन्याय, परसा के शिक्षक सोहराब आलम को नकल कराने के आरोप में पकड़ा। जिसके बाद इस हॉल की तलाशी ली गई। परीक्षा के दूसरे दिन भी केंद्रों की गेट पर अभिभावकों का जमावड़ा दिनभर लगा रहा।
डीएम एवं एसपी ने पांच केंद्रों की जांच
जासं, छपरा : सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने डॉ. पीएन सिंह इंटर कॉलेज, डॉ. पीएन सिंह डिग्री कॉलेज, गौतम ऋषि उच्च विद्यालय रिविलगंज, मिडिल स्कूल सेमरिया और केसी कॉलेज केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा में नकल करते पांच परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। जिससे परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान डीएम ने वीक्षकों से परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। इनसेट :
इंटर परीक्षा में 1075 परीक्षार्थी थे अनुपस्थित
छपरा : इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन 1075 परीक्षार्थियों अनुपस्थित थे। मिली जानकारी के अनुसार छपरा सदर में प्रथम पाली में 728, द्वितीय पाली में 224, सोनपुर में प्रथम पाली में 38, द्वितीय पाली में 22 एवं मढ़ौरा में प्रथम पाली 42 एवं द्वितीय पाली 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इनसेट :
36 केंद्राधीक्षक बोर्ड के एप को नहीं कर रहे अपडेट
छपरा : बीएसईबी के एग्जामिनेशन एप पर सारण जिले के 36 केंद्राधीक्षकों लॉगिन लॉगइन करके जानकारी अपडेट नहीं कर रहे हैं। इस बाबत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक (उ.मा.) ने सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि केंद्राधीक्षक एग्जामिनेश एप पर बीएसईबी को परीक्षा खत्म होने पर लॉगइन करके सूचना नहीं दे रहे हैं। सीएस को निर्देश दिया गया है कि वे स्मार्ट फोन पर परीक्षा खत्म होने के बाद एप को लॉगइन करके संबधित सूचना को अपडेट करे। इस सूचना को अपडेट सीए खुद करे या उनके द्वारा प्रतिनियुक्त शिक्षक को करने को कहा गया है।
इनसेट :
किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थी निष्कासित :
- भागवत विद्यापीठ, छपरा - तीन
- केसी कॉलेज, रिविलगंज - एक
पीसी साइंस कॉलेज, छपरा - एक