--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

शिक्षक नियोजन कार्यक्रम में हुआ फेरबदल, अब फरवरी में मिलेगा नियोजन पत्र

जागरण संवाददाता, सुपौल: जिले के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में होने वाले शिक्षक नियोजन के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है। ऐसे विद्यालयों में नियोजित होने वाले शिक्षकों के बीच अब 19 तथा 20 फरवरी को नियोजन पत्र का वितरण किया जाएगा।
जबकि पहले जारी शेड्यूल के मुताबिक 31 दिसंबर तक नियोजन पत्र बांटे जाने थे। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन कार्यक्रम में किए गए फेरबदल को लेकर जारी अधिसूचना में शिक्षा विभाग के उप सचिव ने कहा है कि निर्वाचन कार्य में शिक्षक नियोजन से संबंधित विभिन्न स्तरों के पदाधिकारियों के लगे होने के कारण माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के छठे चरण का निर्धारित कार्यक्रम प्रभावित होने की बात कही गई थी। जिसके कारण नियोजन प्रक्रिया में यह बदलाव किया गया है। नियोजन को लेकर जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब 20 दिसंबर तक औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिसके बाद 21 दिसंबर से 4 जनवरी 2020 तक मेधा सूची पर आपत्ति, 11 जनवरी तक आपत्ति का निराकरण तथा 14 जनवरी तक मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन का कार्य किया जाना है। तत्पश्चात 16 जनवरी से 19 जनवरी तक मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान, 10 फरवरी तक मेधा सूची का अनुमोदन, 24 जनवरी तक नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनिकरण, 18 फरवरी 2020 तक मेधा सूची एवं रोस्टर बिदु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र संबंधित बोर्ड या विश्वविद्यालय से सत्यापन उपरांत 19 तथा 20 फरवरी 2020 को नियोजन इकाई द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र बांटा जाना शामिल है। जारी अपने आदेश में उप सचिव ने कहा है कि जिन नियोजन इकाइयों द्वारा पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के तहत औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन, औपबंधिक मेधा सूची पर आपत्ति, प्राप्त आपत्तियों का निराकरण, मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन, मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र एवं संबंधित नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन करते हुए उसका सार्वजनिककरण संबंधित गतिविधि स्तर तक पूरी कर ली गई है। उसे संशोधित कार्यक्रम के अनुरूप दोहराने की आवश्यकता नहीं है। 

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();