Advertisement

मत प्रतिशत बढ़ाने को हथुआ में चला जागरूकता कार्यक्रम

गोपालगंज। लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत बढ़ाए जाने के अभियान के तहत सोमवार को हथुआ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्सव 2019 अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कई स्थानों पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
पूरे दिन चले इस कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को शत प्रतिशत वोट करने के लिए जागरूक किया गया।इस अभियान में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सतई सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सैकड़ों की संख्या में अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई। पंचायत स्तरीय उत्सव 19 के अंतर्गत आयोजित इस अभियान के नोडल पदाधिकारी के रुप में कचहरी सचिव उमेश कुमार मौजूद थे। जागरूकता रैली में माध्यमिक विद्यालय, सतई के प्रधानाध्यापक जितेंद्र महतो, अवध किशोर शर्मा, रामनारायण प्रसाद, बुद्धराम प्रसाद, अमित कुमार पाठक, चंडी चरण प्रसाद, महावीर राय, शशिभूषण भारती, जयकांत गुप्ता, रूपेश राय, सत्यपाल कुशवाहा, सरिता राय, नीलम कुमारी, संगीता सिंह, नुरेशा खातुन के अलावा पंचायत के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक शामिल हुए।

UPTET news

Blogger templates