आपको बता दें संघ लोक सेवा आयोग ने गत माह 3 जून को UPSC Civil Services Prelims Exam का आयोजन किया था। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा और अंतिम स्टेज में स्टूडेंट को साक्षात्कार से गुजरना होगा। ऐसा बताया जा रहा है कि UPSC Civil Services Mains Exam 1 अक्टूबर को आयोजित हो सकती है।
तीनो चरणों को क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए किया जाएगा। बता दें यूपीएससी की इस परीक्षा के द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिये अधिकारियों का चयन किया जाता है।
ऐसे करें चेक UPSC Prelims Exam Result 2018
Step 1: यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट 2018 देखने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को संघ लोक सेवा आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
Step 2: इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर UPSC prelims 2018 result के लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: यहां क्लिक करने पर एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी, जिसमें प्री एग्जाम में पास हुए स्टूडेंट्स के रोल नंबर और रैंक लिखे होंगे। यहां पर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकता है।
UPPSC ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए अब ऑफलाइन आवेदन मांगे, केवल ये लोग कर सकेंगे अप्लाई
लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) परीक्षा 2018 के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। इन छात्रों से अब आॅफलाइन आवेदन लिए जाएंगे। बता दें आयोग द्वारा यह मौका केवल उन कैडिडेट्स को दिया जा रहा है, जिन्हें हाईकोर्ट से उनकी याचिका पर 14 जून 2018 तक अंतरिम आदेश प्राप्त हुए हैं और जो किन्हीं कारणों से ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे।