--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

सातवें वेतनमान को ले वित्त मंत्री से मिलेगा शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल

सातवें वेतनमान सहित अन्य मुद्दों को लेकर गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय के शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार सरकार के वित्त मंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे। उक्त निर्णय बुधवार को गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय के शिक्षकों की एक बैठक में लिया गया।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. राम अ़कबाल ¨सह ने कहा कि महाविद्यालय के अंदर एक तरफ शिक्षकों की कमी है, तो दूसरी तरफ छात्रों की संख्या अधिक है। वहीं, विश्वविद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर स्तर पर सीबीसीएस लागू किया जा रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय के शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल वित्तमंत्री से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे। अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रो. कमलेश कुमार ने कहा कि स्नातकोत्तर स्तर पर लिए जा रहे कई आंतरिक परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य का पारिश्रमिक भुगतान नहीं हो पाया है। जिस दिशा में प्रधानाचार्य को इस पहलू से अवगत कराया जाएगा। राजनीति विज्ञान के व्याख्याता प्रो. जेपी शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में शिक्षक-छात्र हितों को ध्यान में रखकर जो भी बेहतर कार्य हो सकता है, उसके लिए शिक्षक परिवार महाविद्यालय प्रशासन को हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं। वहीं, नये सत्र में अंतर स्नातक, स्नातक और स्नातकोत्तर में व्यवस्थित नामांकन को लेकर शिक्षकों ने अपनी सहमति जताई। बैठक में भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. शिवशंकर प्रसाद ¨सह, संस्कृत के विभागाध्यक्ष डॉ. एसके पांडेय, मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार, प्रो. रजनीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();