छात्र- छात्राओं ने कहा कि शिक्षक कक्षा में दस से पंद्रह मिनट के लिए ही आते हैं। हमारा सिलेबस पूरा नहीं हो पाएगा। नाम मात्र ही क्लास हो रही है। छात्राें का कहना है कि विभाग में प्रो. बहादुर मिश्र के होने पर कक्षा का संचालन बेहतर ढ़ंग से होता है। मगर वह मेडिकल लीव पर चले गए हैं। ऐसे में हमें काफी परेशानी हो रही है। छात्रों ने प्रतिकुलपति को अपना सिलेबस भी दिखाया। उन्होंने कुछ किताबें भी दिखाईं। प्रतिकुलपति को विभाग के सभी छात्र छात्राअोें ने आवेदन दिया कि विभाग में जल्द से जल्द प्रो. बहादुर मिश्रा को बुलाया जाए। प्रतिकुलपति ने फौरन ही प्रो. बहादुर मिश्रा को फोन करके वापस आने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि छात्रहित को देखते हुए वह फिलहाल छुट्टी से वापस आ जाएं। सितंबर में परीक्षाएं होनी है ऐसे में छात्रों का सिलेबस पूरा कराया जाए।
पीजी सेम.-3 के छात्रों ने प्रतिकुलपति से की शिकायत
प्रतिकुलपति से मिलते पीजी सेमेस्टर तीन के स्टूडेंट्स।
प्रतिकुलपति से छात्राओं ने भी की पढ़ाई नहीं होने की शिकायत।