--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

अगले दो माह में कर्मचारी चयन आयोग लेगा परीक्षा, ढाई हजार से अधिक पदों के लिए होगी परीक्षा

पटना : बिहार सरकार अगले दो माह में ढाई हजार से अधिक पदों के लिए परीक्षा लेने की तैयारी में है. सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो अगस्त और सितंबर में ये परीक्षाएं ले ली जायेंगी. कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा और सचिव योगेंद्र राम का मानना है कि दिसंबर तक करीब-करीब सभी तरह की परीक्षाओं को संपन्न कराने का  लक्ष्य रखा गया है.
 
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के पुस्तकालयाध्यक्ष  के पद के लिए 173 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना है. उम्मीद है कि अगस्त में इसे पूरा कर लिया जायेगा. मंत्रिमंडल सचिवालय के ही प्रमंडलीय राजभाषा अनुदेशक के पद के लिए लिखित परीक्षा होनी है. चार पदों के लिए 150 अभ्यर्थी मैदान में हैं. सितंबर-अक्तूबर में यह परीक्षा हो सकती है.
 
प्रयोगशाला प्राविधिकी के 1772 पदों के लिए साक्षात्कार होना है. इसके लिए 10 हजार 402 अभ्यर्थी लाइन में हैं. सितंबर-अक्तूबर में यह साक्षात्कार कराने की तैयारी है. ओटी असिस्टेंट के 236 पदों के लिए दो हजार 487 आवेदक हैं. इसके लिए इंटरव्यू अगस्त में कराने की तैयारी है. शिक्षा विभाग  में लिपिक के 194 पद हैं. इसके लिए लिखित परीक्षा की संभावित तिथि तय कर ली गयी है. इसमें 975 अभ्यर्थी मैदान में हैं. 
 

निबंधन उत्पाद व मद्य निषेद विभाग में उत्पाद रसायन परीक्षक के आठ पदों के लिए 612 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हैं. यह परीक्षा भी अगस्त में कराने की तैयारी है. नगर विकास व आवास विभाग में सिटी मैनेजर के 152 पदों के लिए 9625 अभ्यर्थी मैदान में हैं. यह परीक्षा भी अगले माह होने की उम्मीद है. विभिन्न विभागों में चालक के 466 पदों के लिए भर्तियां होनी हैं. 18 हजार 919 अभ्यर्थियों की परीक्षा इसके लिए सितंबर में लेने की तैयारी है. 

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();