कई-कई विषयों के शिक्षक नहीं रहने से छात्रों की पढ़ाई बाधित होती है। कई कॉलेज ऐसे हैं जहां विभिन्न संकाय में एक भी शिक्षक नहीं हैं। कुलपति डॉ. अमरेन्द्र नारायण यादव ने सभी कॉलेजों से शिक्षकों की विषयवार रिक्ति मांगी है। इसी रिक्ति के आधार पर ही बहाली करनी है। कॉलेजों से मिली संबंधित रिक्ति के आधार पर आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अधिकतम 25 हजार रुपये मिलेंगे शिक्षकों को: प्लस 2 स्कूल में हो रही अतिथि शिक्षक बहाली की तर्ज पर ही कॉलेजों में बहाल शिक्षकों को भी वेतन मिलेगा। इन शिक्षकों को प्रतिदिन एक हजार रुपये और अधिकतम 25 हजार रुपये मिलेंगे। कुलपति ने कहा कि विभिन्न कॉलेजों में काफी समय से शिक्षकों के पद खाली हैं। राजभवन के निर्देशानुसार यह बहाली करनी है। यूजीसी के सभी नॉर्म्स का इसमें पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जुलाई के पहले सप्ताह तक सभी कॉलेज रिपोर्ट दे देंगे।
नेट पास करने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा पहला मौका
कोशिश है कि इस महीने बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। नेट पास अभ्यर्थियों को पहला मौका मिलेगा। कुलपति ने बताया कि इन अभ्यर्थियों के कागजात की जांच कर सीधे इंटरव्यू के आधार पर बहाली कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद अगर पद खाली रहते हैं तो यूजीसी के नॉर्म्स के तहत अन्य अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा।