इस संबंध में बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ध्यान रहे इऩ पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई 2018 है।
इन 4366 पदों में सामान्य के लिए 1610 पद, ओबीसी के लिए 1286 पद, एससी के लिए 714 पद और एसटी उम्मीदवारों के लिए 756 पद हैं।
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए और इस बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए आपको www.dsssb.delhigovt.nic.in पर लॉगइन करना होगा।