इस बात की जानकारी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में दी।
आचार संहिता लगने से पहले शुरू हो जाएगी भर्ती प्रक्रिया
शिवराज सिंह ने कहा प्रदेश में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरने के लिए राज्य सरकार 30 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। उन्होंने यह भर्ती प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू करने के लिए संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। आपको बता दें इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है और इसके लिए सितंबर के आखरी सप्ताह तक आचार संहिता लगा दी जाएगी। चूकिं आचार संहिता लगने के बाद कोई नई भर्ती या नए फैसल नहीं लिए जा सकते है, ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार आचार संहिता से पहले ही सरकार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की कोशिश करेगी।
10 लाख बीएड और डीएलएड की डिग्रीधारी को है भर्ती का इतंजार
आपको बता दें अभी मध्यप्रदेश में करीब 10 लाख बीएड और डीएलएड की डिग्रीधारी उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें सालों से शिक्षक भर्ती का इंतजार है। वहीं राज्य में पहले से संविदा पर काम कर रहे करीब 80 हजार अतिथि शिक्षक भी इस भर्ती में आरक्षण की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस भर्ती में अतिथि शिक्षकों को शामिल किया जाएगा या नहीं इस पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है। इस भर्ती का जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।