सर्वशिक्षा अभियान ने ईद से पूर्व शिक्षकों को वेतन देने के लिए राशि जारी कर दी है। वेतनमान निर्धारण की प्रक्रिया महीनों से चल रहा है। अभी और कितना समय लगेगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है। अभी 19 प्रखंडों के आधे शिक्षकों का भी सातवां वेतन निर्धारण नहीं हो पाया है। सभी शिक्षकों का सर्विस बुक या तो बीआरसी में है या जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के कार्यालय में जमा है। विभाग के पास आंकड़ा मौजूद है। अपने स्तर से पहल करते हुए सभी शिक्षकों को
नया वेतनमान के अनुसार ही भुगतान करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्व-त्योहार के समय ही वेतन जारी करती है। ऐसे में अगले वेतन के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा।