--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

अतिथि शिक्षक बहाली की काउंसलिंग आज से

भागलपुर : जिले के 65 इंटर स्कूलों में 314 पदों पर अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए बुधवार से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. काउंसेलिंग 27 से 30 जून तक चलेगी. 28 को राजकीय छुट्टी के कारण एक दिन काउंसलिंग बंद रहेगा. इधर, 16 जून से अभ्यर्थियों से लिए जा रहे आपत्ति और निराकरण के बाद मेधा सूची का प्रकाशन जिला स्कूल में मंगलवार दोपहर बाद 4 बजे से किया गया. मेधा सूची को bhagalpur.nic.in पर भी अपलोड किया गया है.
 
अभ्यर्थी इस वेबसाइट को ओपन कर इसके नोटिस और भर्ती ऑप्शन को क्लिक करेंगे. 
काउंसलिंग के लिए जरूरी कागजात : मेधा सूची में जिन अभ्यर्थियों का नाम शामिल हुआ है, वह जिला स्कूल परिसर में जरूरी कागजात के साथ सुबह 11 बजे पहुंच जाये, काउंसलिंग 4 बजे तक चलेगा. अभ्यर्थियों को अपने साथ शैक्षणिक और बीएड के अंक पत्र व मूल प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ लायेंगे. इसके अलावा आवासीय प्रमाण पत्र की मूल प्रति, आरक्षित कोटि के लिए जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति, दो फोटो और विद्यालय के विकल्प के साथ आयेंगे. उपरोक्त सभी प्रमाणपत्र की एक एटेस्टेड छायाप्रति का सेट जमा करेंगे. काउंसेलिंग में शामिल नहीं होने वाले अभ्यर्थी का दावा समाप्त समझा जायेगा. 
 

5 जून तक फाइनल चयन सूची जारी होगी : नियोजन की प्रक्रिया के तहत 30 जून तक काउंसलिंग के बाद 4 या 5 जून तक फाइनल चयन सूची जारी की जायेगी. इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को स्कूल में ज्वाइन कराया जायेगा.

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();