पूर्णिया। प्लस टू विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए कुल
16 हजार 544 आवेदन जमा हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा गणित विषय में 35 सीट के
लिए 5800 आवेदन जमा है। इसके अलावा भौतिकी में 39 सीट के लिए 4,841,
रसायनशास्त्र में 36 सीट के लिए 4,772 और अंग्रेजी में 35 सीट के लिए 601
आवेदन, जीव विज्ञान में पांच सीट के लिए 358 एवं वनस्पतिशास्त्र में छह सीट
के लिए 172 आवेदन जमा हुआ है।
इन आवेदनों के स्क्रूटनी का कार्य डीपीओ
माध्यमिक शिक्षा के कार्यालय में चल रहा है। इसमें विषयवार प्रशिक्षित एवं
अप्रशिक्षित आवेदनों को अलग-अलग किया जा रहा है। स्क्रूटनी के साथ-साथ
अभ्यर्थियों का डाटा कंप्यूटर पर अपलोड किया जा रहा है। नियुक्ति प्रक्रिया
में पहले स्नातकोत्तर प्रशिक्षिति शिक्षकों को मौका दिया जाएगा। जो
एसटीइटी पेपर टू में उत्तीर्ण होंगे। जिले के 45 प्लस टू विद्यालयों में छह
विषयों में रिक्त 156 सीट पर अतिथि शिक्षकों की बहाली होनी है। 156 सीट
में सबसे ज्यादा भौतिकी में 39 सीट, रसायन शास्त्र में 36 सीट, अंग्रेजी
में 35, गणित में 35, वनस्पति विज्ञान में छह एवं प्राणीशास्त्र में पांच
सीट है।
स्नातक प्रशिक्षित को प्रथम प्राथमिकता
जिले के प्लस टू विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए मेधा
सूची में स्नातकोत्तर (एमए) प्रशिक्षित अभ्यर्थी जो एसटीईटी पेपर टू में
उत्तीर्ण होंगे, उन्हें मेधा सूची/ पैनल में प्रथम वरीयता दी जाएगी। प्लस
टू स्तरीय विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक जिनकी आयु 65 वर्ष तक हो उन्हें
द्वितीय वरीयता एवं स्नातकोत्तर प्रशिक्षित अभ्यर्थी को तृतीय वरीयता दी
जाएगी। एमटेक, बीटेक योग्यताधारी बीएड प्रशिक्षित उम्मीदवारों को गणित,
भौतिकी एवं रसायनशास्त्र विषय के लिए उपरोक्त तीनों श्रेणी में योग्य
अभ्यर्थी की अनुपलब्धता की स्थिति में मेधा सूची में शामिल किया जाएगा।
इन विद्यालयों में है रिक्ति
राजकीय उवि श्रीनगर-04
पार्वती मंडल उवि हरदा-02
उवि सहरा-04
उवि भोगा भटगामा-04
कलानंद उवि गढबनैली-04
उवि चंपानगर-04
उवि कन्हरिया-04
उवि सौरा-04
उवि इचालो- 04
उवि बायसी-05
उवि झौवारी-04
उवि कंजीया-04
उवि विद्यापुरी-04
बलदेव उवि भवानीपुर- 04
उवि रूपौली-04
उवि कुआड़ी-04
उवि अमारी-03
उवि मोगलिया पुरनदाहां-03
उवि मोजमपट्टी- 04
उवि भटोत्तर- 04
उवि टीकापट्टी- 03
उवि सरसी- 04
उवि औराही गो¨वदपुर- 04
उवि ढ़ोढ़ायपिपरा-03
उवि बुढि़या-04
उवि जलालगढ़-03
जिला स्कूल-03
बीबीएम-02
मां काली उवि मधुबनी-04
जेएलएनएस उवि गुलाबबाग-03
अनचित साह उवि बेलौरी-04
आरपीसी उवि सिटी-03
राजकीय कउवि-03
केडी कउवि कसबा-04
उवि विद्यालय कसबा-03
मातुराम कउवि बनमनखी-05
सुमरित उवि बनमनखी-03
प्रोकउवि रानीपतरा-01
प्रोकउवि गोकुलपुर-01
प्रोकउवि अमौर-03
प्रोकउवि बायसी-01
प्रोकउवि भवानीपुर-05
प्रोकउवि धमदाहा- 03
प्रोकउवि रूपौली-05
प्रोकउवि बड़हरी-02
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- अकबरपुर में 81 शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates