--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

बिहार में बच्चों के सामने शिक्षकों ने एक-दूसरे पर भांजी कुर्सियां, अमर्यादित शब्दों का भी किया प्रयोग

कटिहार : बिहार के कटिहार में आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के जलकी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय जलकी में बच्चों के सामने विद्यालय प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक के बीच किसी बात को लेकर बात इतनी आगे बढ़ गयी कि दोनों शिक्षक एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां हीं नहीं भांजी बल्कि बच्चों के सामने अमर्यादित शब्दों का भी प्रयोग करने से भी बाज नहीं आये. शिक्षकों के बीच उपजे विवाद से बच्चे सहमे हुए हैं.


विद्यालय के प्रधानाध्यपक कुलेश्वर प्रसाद ने टेलीफोन पर बताया कि अपने हीं विद्यालय के सहायक शिक्षक उमेश चंद्र को वर्ग संचालन के निर्देश दिये जाने पर आक्रोशित हो अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने लगे जिसका विरोध करने पर बात से बेबात होने की स्थिति में कुर्सी भांजने तक कि नौबत आन पड़ी है. शिक्षा विभाग के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटना शोभनीय नहीं कही जा सकती. इससे बच्चों के मानसिकता पर प्रतिकूल पड़ता है.

शिक्षकों के बीच उपजे विवाद से संबंधित फुटेज उपलब्ध कराने वाले विद्यालय के शिक्षक सूत्र के नामों के प्रकाशन में गोपनीयता बरती गयी है. जिसमें स्पष्ट दिख रहे कि विद्यालय प्रांगण में कुछ शिक्षक धूप का आनंद लेते देखे जा सकते हैं. सहायक शिक्षक उमेश चंद्र ने कहा उपजे विवाद प्रकरण की जांच अधिकारी करें.

कहते हैं सीआरसी को-ऑर्डिनेटर

घटना के बाबत विद्यालय सर्किल कोआर्डिनेटर भोपाल चंद्र शर्मा ने दूरभाष पर बताया कि सभी शिक्षक को विद्यालय प्रधानाध्यापक ने वर्ग कक्ष में बच्चों को पढ़ाने के लिए जाने को कहा सभी सहायक शिक्षक अपने अपने वर्ग में चले गये. एक शिक्षक उमेश चंद्र के नहीं जाने पर विवाद उत्पन्न होने की स्थिति में बात कुर्सी भांजा भांजी तक पहुंच गयी. शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटना अशोभनीय है. यहां जिनके बीच विवाद हुआ है. उन दोनों के बीच प्रभार लेन देन को लेकर भी वर्षों से तनाव चलता आ रहा है. विभाग को भी इसकी सूचना पूर्व से दिया जाता रहा है.

क्या कहते हैं बीईओ
इस संदर्भ में प्रभारी बीईओ आजमनगर संजय कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मामले की जांच करायी जायेगी. घटना शोभनीय नहीं है. जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();