रोहतास। स्थानीय बीएमपी दो के मैदान में शनिवार से शुरू आर्मी में बहाली
के लिए 2438 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिसमें 165 युवाओं ने दौड़ व शारीरिक जांच
में सफल घोषित किए गए। गया आर्मी भर्ती निदेशालय के कर्नल कुमार राजीव ने
बताया कि दौड़ में 2438 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
जबकि इसके लिए ऑनलाइन 4182 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था । जिसमें से धर्म शिक्षक जेसीओ के लिये 952, नर्सिंग असिस्टेंट 1164, सिपाही जीडी के लिए 1586 के थे । आरटी जेसीओ 339, नर्सिंग असिस्टेंट 1054 व सोल्जर जीडी 1045 शामिल हुए ।
कर्नल ने बताया कि दौड़ में शामिल165 अभ्यर्थी ही सफल हो पाए। इसके बाद इनको लंबी कूद, जिगजैग बाधा, बीम व ऊंचाई जांच प्रक्रिया में शामिल होना पड़ा । सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच की गई। बहाली प्रक्रिया को बिहार व झारखंड के डिप्टी डायरेक्टर जनरल आरएस आथरे ने भी आज निरीक्षण किया। बताया कि इस बहाली के माध्यम से बिहार के 11 जिले के युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिल रहा है। बहाली प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष व पारदर्शी है। इसलिए अभ्यर्थी दलालों के चंगुल में न फंसे। सीसीटीवी से बहाली प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही है। दलालों पर नकेल कसने के लिए आइबी-सीबीआइ व सीआइडी के अलावा स्थानीय पुलिस भी पूरी तरह से तत्पर है ।
सुबह से ही लग गई थी भीड़ :
बीएमपी परिसर के बाहर सुबह चार बजे से ही युवाओं की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी । बहाली में शामिल होने आए अभ्यर्थियों ने बताया कि वह हर हाल में सेना में शामिल होना चाहते हैं। हालांकि जो सफल नही हो सके, उन्हें मायूस हो कर घर लौटना पड़ा।
समय को लेकर किया हंगामा :
धर्मगुरु के लिए बहाल होने आए कुछ अभ्यर्थियों ने दौड़ के लिए निर्धारित समय में छूट की मांग को लेकर बीएमपी परिसर के बाहर हंगामा किया । उनका कहना है कि सेना के अन्य भर्ती मुख्यालयों की तरह कम से कम आठ मिनट का समय दिया जाय। लेकिन अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर वह शांत होकर चले गए ।
कर्नल के अनुसार दौड़ के लिए 5 मिनट 45 सेकंड निर्धारित है । इसमें से 5 मिनट 30 सेकेंड में दौड़ पूरी करने वाले ग्रुप वन के कैटेगरी में रखे जाएंगे। जबकि 5 मिनट 31 सेकंड से लेकर 5 मिनट 45 सेकेंड तक वाले ग्रुप-2 कैटेगरी में रखे जाते हैं । भर्ती के लिए सर्वप्रथम दौड़ व उसके बाद प्रपत्र टेस्ट होगा । उसके बाद फ्री फिटनेस टेस्ट, प्री मेडिकल टेस्ट, लंबी कूद, जिगजैग बाधा फाइनल डॉक्यूमेंट, फाइनल मेडिकल टेस्ट व लिखित परीक्षा के बाद अंतिम मेरिट लिस्ट निकाला जाएगा ।
जबकि इसके लिए ऑनलाइन 4182 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था । जिसमें से धर्म शिक्षक जेसीओ के लिये 952, नर्सिंग असिस्टेंट 1164, सिपाही जीडी के लिए 1586 के थे । आरटी जेसीओ 339, नर्सिंग असिस्टेंट 1054 व सोल्जर जीडी 1045 शामिल हुए ।
कर्नल ने बताया कि दौड़ में शामिल165 अभ्यर्थी ही सफल हो पाए। इसके बाद इनको लंबी कूद, जिगजैग बाधा, बीम व ऊंचाई जांच प्रक्रिया में शामिल होना पड़ा । सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच की गई। बहाली प्रक्रिया को बिहार व झारखंड के डिप्टी डायरेक्टर जनरल आरएस आथरे ने भी आज निरीक्षण किया। बताया कि इस बहाली के माध्यम से बिहार के 11 जिले के युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिल रहा है। बहाली प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष व पारदर्शी है। इसलिए अभ्यर्थी दलालों के चंगुल में न फंसे। सीसीटीवी से बहाली प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही है। दलालों पर नकेल कसने के लिए आइबी-सीबीआइ व सीआइडी के अलावा स्थानीय पुलिस भी पूरी तरह से तत्पर है ।
सुबह से ही लग गई थी भीड़ :
बीएमपी परिसर के बाहर सुबह चार बजे से ही युवाओं की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी । बहाली में शामिल होने आए अभ्यर्थियों ने बताया कि वह हर हाल में सेना में शामिल होना चाहते हैं। हालांकि जो सफल नही हो सके, उन्हें मायूस हो कर घर लौटना पड़ा।
समय को लेकर किया हंगामा :
धर्मगुरु के लिए बहाल होने आए कुछ अभ्यर्थियों ने दौड़ के लिए निर्धारित समय में छूट की मांग को लेकर बीएमपी परिसर के बाहर हंगामा किया । उनका कहना है कि सेना के अन्य भर्ती मुख्यालयों की तरह कम से कम आठ मिनट का समय दिया जाय। लेकिन अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर वह शांत होकर चले गए ।
कर्नल के अनुसार दौड़ के लिए 5 मिनट 45 सेकंड निर्धारित है । इसमें से 5 मिनट 30 सेकेंड में दौड़ पूरी करने वाले ग्रुप वन के कैटेगरी में रखे जाएंगे। जबकि 5 मिनट 31 सेकंड से लेकर 5 मिनट 45 सेकेंड तक वाले ग्रुप-2 कैटेगरी में रखे जाते हैं । भर्ती के लिए सर्वप्रथम दौड़ व उसके बाद प्रपत्र टेस्ट होगा । उसके बाद फ्री फिटनेस टेस्ट, प्री मेडिकल टेस्ट, लंबी कूद, जिगजैग बाधा फाइनल डॉक्यूमेंट, फाइनल मेडिकल टेस्ट व लिखित परीक्षा के बाद अंतिम मेरिट लिस्ट निकाला जाएगा ।