--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

7th pay और हम शिक्षक गण : वेतन विसंगति को दूर किया जाय

नमस्कार मित्रों,
7th pay और हम शिक्षक गण
आज जो व्यग्रता अप्रशिक्षितों में देखी जा रही है ,वह जायज है।नाजायज औलादों को बहुत कुछ मिल चुका है या मिलनेवाला है,हम लोगों की स्थिति बहुत ही निम्न है।जिस प्रकार से BPL है,उसी प्रकार हम लोग BELOW TRAINED LINE हैं।संघ भी सोया हुआ है।तरह तरह का केस करके मामले को लटकाये हुए है।वेतन विसंगति को दूर किया जाय।

कारण:-
1.जो वेतन और सुविधाएं CTET पास शिक्षकों को केंद्र सरकार दे रही है,वही वेतन और सुविधाएँ हम शिक्षकों को भी मिलनी चाहिए,क्योंकि हम लोग भी TET पास हैं।समीर जी केस कुछ इसी तरह दर्ज होने चाहिए।
2.STET जैसी कोई परीक्षा केंद्र सरकार आयोजित नहीं करती है।STET बिहार सरकार का स्वतंत्र निर्णय था,उसके साथ भी बिहार सरकार जैसा व्यवहार करें,उन्हें मान्य होना चाहिए।
3.KVS के शिक्षकों के जैसा ही काम हमलोग भी करते हैं,इसलिए समान काम का समान वेतन KVS जैसा चाहिए।
4.सरकार चाहे तो स्वच्छ और पारदर्शी परीक्षा प्रतिदिन ले,उसके अनुसार PAY और प्रमोशन दे।CLOSED CADRE बना कर रख दिया है।
5.संघ के नेता भी यह जान लें कि यदि इसी प्रकार की निष्क्रियता प्रदर्शित करते रहे तो अस्तित्वहीन होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
धन्यवाद
धीरेन्द्र प्रताप।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();