--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ mission : grade pay (D.EL.ED) को मिली सफलता

**राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ mission : grade pay (D.EL.ED) को मिली सफलता**
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वैशाली, कोर कमिटी एवं D.EL.ED प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ बैठक बुलाई जिसमें प्रदेश माहमंत्री पंकज कुमार ने कहा कि पिछले 1 महीनों से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वैशाली D.EL.ED प्रशिक्षित शिक्षकों के अंक पत्र के लिए लगातार जिला से प्रदेश तक दबाब बनाई हुई थी ।

1 मई को RSM आंदोलन कि चेतावनी बिहार विद्यालय समिति को दे कर आई थी। लेकिन
25/4/17को BSEB पत्र निर्गत करते हुए 6/5/17 को अंक पत्र पुरे बिहार मे सभी प्रशिक्षुओं को एक दिवसीय कार्यशाला बुला कर अंक पत्र बाँटने की घोषणा की है।
इससे पूरे बिहार के शिक्षक लाभान्वित होंगे । सारे प्रशिक्षित शिक्षको को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की तरफ से ढेर सारी बधाई।
प्रदेश संयुक्त सचिव आलोक रंजन ने कहा सभी साथियों के संघर्ष कि जीत है। महासंघ की लंबी लड़ाई का परिणाम स्वरुप यह सफलता प्राप्त हुई है सभी बधाई के पात्र है।
जिला प्रवक्ता नवनीत कुमार जो खुद डी.एल.एड के प्रशिक्षु है उन्होंने कहा प्रशिक्षित शिक्षकों मे आपार ख़ुशी है लंबे अंतराल के बाद शिक्षकों को प्रमाणपत्र प्राप्त होगा।
डी.एल.एड प्रशिक्षित शिक्षक का रिजल्ट bseb के वेबसाइट पे अपलोड होने के पांच महीने बीत जाने के बाद भी नहीं मिला था।
महासंघ के प्रयासों से पूरे बिहार के शिक्षकों को लाभ मिला है। पिछले दिनों
इस समस्या को ले कर bseb अध्य्क्ष से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल मिला था और सारी जानकारी दी गयी थी bseb अध्यक्ष श्री आनंद किशोर ने चिंता जाहिर करते हुए अधीनस्थ कर्मचारी को करा निर्देश दिया था। तब जा कर विभाग की निंद्रा टूटी।
जिला सचिव वैशाली, धीरज कुमार ने कहा कि शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय का महासंघ विरोध रहा है और आगे भी करेगा।
विभाग अपने उत्तरदायित्व को पूरा करें । सभी लंबित समस्या का यथाशीघ्र निष्पादन करें।
Image may contain: text

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();