--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

16 सूत्री मांगों को लेकर सड़क किया जामकर सेविकाओं ने किया प्रदर्शन

मधेपुरा। 16 सूत्री मांगों को लेकर सड़क पर उतरीं सेविका-सहायिकाओं ने शुक्रवार को आलमनगर से मधेपुरा जाने वाली मुख्य मार्ग के थाना चौक को जाम कर दिया। इस दौरान सेविकाओं ने प्रदर्शन कर नीतीश कुमार और लालू यादव का पुतला फूंका। मौके पर सरकार के विरोध में नारे लगाए।
वहीं आंगनबाड़ी संघ के समर्थन में स्थानीय जाप एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार ¨सह ने कहा कि नीतीश कुमार सत्ता के मद में इतना चूर हो गए हैं। लोकतांत्रिक तरीके से मांग रखने वाले पर लाठी बरसाती है। सेविका सहायिका, शिक्षकों का जो समान कार्य के समान वेतन की मांग है वह कितना जायज है। उन्होंने कहा कि इस तरह के रवैया लोकतंत्र के लिए खतरा है। वहीं इस दौरान आंगनबाड़ी संघ के प्रखंड अध्यक्ष मधुर माला देवी ने कहा कि इस बार टालमटोल से काम नहीं चलेगा। हमलोग केन्द्र में तालाबंदी कर निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं। जब तक सरकार हमारी मांगों नहीं मानेगी तबतक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान जाप अध्यक्ष सुनील ¨सह, जाप नेता चन्देश्वरी राम, सुनील ¨सह, सांसद प्रतिनिधि सुनील ¨सह, पवन चौधरी, मदन शर्मा, शंभू शर्मा, राजो शर्मा, भाजपा महामंत्री राजकिशोर साह, बिकास ¨सह, आंगनबाड़ी संघ के सचिव रशमी कुमारी, निना देवी, ¨पकी देवी, सुजाता देवी, रीता कुमारी, ¨पकी देवी, अमनदीप रंजना, किरण प्रियदशर्नी, सोनी, रीना, पूनम, रंजना, रजनी, ललिता, इन्दू, सीता, अरूणिमा, शुशीला देवी, अनीता कुमारी सहित कई आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जाप एवं भाजपा नेता मौजूद थे।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();