--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

शिक्षक नियोजन काउंसि¨लग में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों का काउंसि¨लग नहीं भड़के , अभ्यर्थी

मधेपुरा। जिला परिषद माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक नियोजन काउंसि¨लग में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों का काउंसि¨लग नहीं लिया गया। इस कारण प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों ने हंगामा किया।
नियोजित शिक्षक राजीव छिरान, विनय कुमार विमल, अजय कुमार, स्वीटी कुमारी, विजय शर्मा एवं संजू कुमारी ने बताया कि आवेदन देने से पूर्व अपने नियोजन इकाई से अनुमति भी ले ली थी। इन सबों ने बताया कि हम सभी एसटीईटी भी उत्तीर्ण हैं। उन्हें यह कह कर काउंसि¨लग से वंचित किया जा रहा है कि आप पूर्व में कहीं न कहीं नियोजित हैं। लेकिन हम सभी अपग्रेड हेतु आवेदन दिए हैं। काउंसि¨लग से वंचित किए गए नियोजित शिक्षकों ने जब वरीय पदाधिकारी को जानकारी देना चाहा तो वहां कोई भी वरीय पदाधिकारी उपलब्ध नहीं मिले। काउंसि¨लग से वंचित किए गए अभ्यथियों ने जिला प्रशासन से पुन: ऐसे छूटे हुए सभी अभ्यर्थियों का आउंसि¨लग कराने का अनुरोध किया। वहीं जिला स्तर पर मामले का निदान नहीं होने पर शिक्षा विभाग तक जाने की बात अभ्यर्थियों ने कही।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();