गया। माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों पर
भरने के लिए गुरूवार को जिला परिषद नियोजन इकाई सभागार में शिक्षक
अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच की गई। घंटों देर तक लाईन में लगे
शिक्षक अभ्यर्थियों ने सर्टिफिकेट की जांच कराने में देर करने पर हंगामा
करना शुरू कर दी।
अभ्यर्थियों के हंगामा को देखकर पुलिस पहुंची। उसके बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा करना बंद कर दिया। स्थापना शाखा के डीपीओ डा प्रियनंदन प्रसाद ने बताया कि हरिदास सेमिनरी हाई स्कूल परिसर में 30 जनवरी को सभी नियोजन इकाईयों के चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच किया जाएगा। उसके बाद उसी दिन चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियोजन-पत्र का वितरण किया जाएगा। जिला परिषद नियोजन इकाई में 1333 शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपने सर्टिफिकेट की जांच कराई। इस दौरान उच्चत्तर माध्यमिक स्कूलों के लिए गणित विषय के लिए 120, साइंस में 135, अंग्रेजी व ¨हदी में 11-11, संगीत में 18, उर्दू में तीन, गृहविज्ञान में एक व माध्यमिक स्कूलों के लिए जुलॉजी विषय में 9, अर्थशास्त्र में 10, लेखा में 11, समाजशास्त्र में दो, कम्प्यूटर में 14, गृहविज्ञान में 13, बोटनी में एक, भूगोल में 10, सायकोलॉजी में दो, ¨हदी में 13, संगीत में एक, पोलिटेकनिक साइंस में 45 शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपने-अपने सर्टिफिकेट की जांच कराई। माध्यमिक स्कूलों में खाली पड़े हुए इतिहास, गणित के अलावे कई विषयों के एक भी शिक्षक अभ्यर्थी सर्टिफिकेट की जांच कराने के लिए नहीं आए। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत स्कूलों के लिए जिला स्कूल सभागार में शिक्षक अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच की गई।
अभ्यर्थियों के हंगामा को देखकर पुलिस पहुंची। उसके बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा करना बंद कर दिया। स्थापना शाखा के डीपीओ डा प्रियनंदन प्रसाद ने बताया कि हरिदास सेमिनरी हाई स्कूल परिसर में 30 जनवरी को सभी नियोजन इकाईयों के चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच किया जाएगा। उसके बाद उसी दिन चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियोजन-पत्र का वितरण किया जाएगा। जिला परिषद नियोजन इकाई में 1333 शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपने सर्टिफिकेट की जांच कराई। इस दौरान उच्चत्तर माध्यमिक स्कूलों के लिए गणित विषय के लिए 120, साइंस में 135, अंग्रेजी व ¨हदी में 11-11, संगीत में 18, उर्दू में तीन, गृहविज्ञान में एक व माध्यमिक स्कूलों के लिए जुलॉजी विषय में 9, अर्थशास्त्र में 10, लेखा में 11, समाजशास्त्र में दो, कम्प्यूटर में 14, गृहविज्ञान में 13, बोटनी में एक, भूगोल में 10, सायकोलॉजी में दो, ¨हदी में 13, संगीत में एक, पोलिटेकनिक साइंस में 45 शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपने-अपने सर्टिफिकेट की जांच कराई। माध्यमिक स्कूलों में खाली पड़े हुए इतिहास, गणित के अलावे कई विषयों के एक भी शिक्षक अभ्यर्थी सर्टिफिकेट की जांच कराने के लिए नहीं आए। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत स्कूलों के लिए जिला स्कूल सभागार में शिक्षक अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच की गई।