मोतिहारी । मानव श्रृंखला कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग की बैठक मंगल
सेमिनरी स्कूल परिसर में डीईओ वर्षा सहाय की अध्यक्षता में बुधवार को हुई।
कहा कि 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला कार्यक्रम में सभी की
भागीदारी बढ़-चढ़कर होनी
चाहिए। शामिल होने वाले बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। मानव श्रृंखला कार्यक्रम से पूर्व विभागीय स्तर पर निर्धारित कई प्रकार के आयोजन में बच्चों की
भागीदारी अच्छी संख्या में होनी चाहिए। मौके पर एमडीएम डीपीओ जयचंद्र श्रीवास्तव, सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ नीतीशचंद्र मंडल, कर्मियों में वीरेंद्र पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, साक्षरता के जिला समन्वयक डा. आलोक कुमार, अरुणेश कुमार समेत निजी विद्यालय व महाविदयालयों के प्राचार्य
उपस्थित थे। पताही, संस : मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर एसडीओ शैलेश कुमार की अध्यक्षता मे पंचायत भवन परसौनी कपुर पंचायत में आंगनवाड़ी सेविका सहायिका व ग्रामीणों की बैठक हुई। एसडीओ ने कहा कि शराबबंदी को ले बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री की सोच के साथ उनके उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर मानव श्रृंखला तैयार किया जा रहा है। शिवहर जिले की सीमा देवापुर पंचायत के बागमती किनारे सड़क होते हुए ढाका के भंडार, पचपकडी, भाया पदुमकेर, परसौनी से सैदपुर बाजार तक मानव श्रृंखला तैयार होगा। बैठक में बीडीओ अमर कुमार, सीओ विनय कुमार, मुखिया अनिल ¨सह, पंसस संतोष कुमार, रंजन कुमार, मनोज कुमार ¨सह, अर¨वद कुमार मौजूद थे।
बनकटवा : मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर सीडीपीओ सह बीडीओ मुकेश कुमार रजक ने आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बंजरिया : मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर बुधवार को सिसवा पूर्वी एवं जनेरवा पंचायत में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ रमेंद्र कुमार ने की। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई। मौके पर मुखिया तान्या प्रवीण, पंचायत सचिव, टोला सेवक, वार्ड सदस्य समेत कई लोग उपस्थित थे ।
घोड़ासहन : मानव श्रृंखला में भागीदारी को लेकर बुधवार को मध्य विद्यालय श्रीपुर कसवा प्राथमिक विद्यालय श्रीपुर, नवसृजित मध्य विद्यालय ढांगर टोली तथा मध्य विद्यालय श्रीपुर भगवानपुर कोटवा समेत कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास भी किया गया। मौके पर प्रधान शिक्षक सुनील यादव, अंजली कुमारी, सचिन सिह, हरेंद्र राम, कविता कुमारी, आशा कुमारी, रमेश यादव, राजकिशोर सिह, अनिता कुमारी, अजय कुमार, संजीदा खातुन, बीरेंद्र राम, नंदकिशोर प्रसाद, इंदू कुमारी मौजूद थे।
हरसिद्धि : मठलोहियार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, छतवनिया के सैकड़ों बच्चों ने प्रधानाध्यापक प्रमोद यादव के नेतृत्व में मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल किया। इस दौरान बनछिहुली गांव से मुख्य रोड हरसिद्धि-छपवा तक बच्चों ने पैदल मार्च किया। शराबबंदी व नशामुक्ति के नारे भी लगाए।
चिरैया : मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर चिरैया में लगातार पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के साथ बैठकें हुईं। बुधवार को बीडीओ सुनीता कुमारी, सीओ मो. रेयाज शाहिद, सीडीपीओ शबनम मोईन व थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने संयुक्त रूप से खड़तरी पूर्वी पंचायत के सपही गांव में व महुअवा पशिचमी गांव के माधोपुर में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए बैठक की गई। मौके पर खड़तरी पश्चिमी मुखिया देवलाल सहनी, पंसस पति जयराम प्रसाद निषाद, सरपंच विनोद सहनी, वार्ड सदस्य पति रमाकांत सहनी, महुअवा पश्चिमी पंचायत के मुखिया उपेंद्र पासवान, पंसस पति रामएकवाल पासवान, सरपंच दिवाकर किशोर कौशिक मौजूद थे। बीआरसी में बीइओ सत्येन्द्र नारायण ¨सह के निर्देश पर साक्षरता के प्रखंड समन्वयक आनंद कुमार ¨सह की अध्यक्षता में टोला सेवक व तालीमी मरकज के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास भी किया गया। मौके पर केआरपी शीला कुमारी, लेखा समन्वयक ललन कुमार, शशिभूषण बैठा, अनिल कुमार, जीतू मांझी, मो. ग्यास, मो. इजहार आलम मौजूद थे। डुमरियाघाट : मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। अध्यक्षता केसरिया सीओ नरेंद्र कुमार ने की। कहा कि कार्यक्रम के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में आम लोगो को साथ लेकर शराबबंदी के समर्थन में सरकार का साथ देते हुए अपना योगदान देना है।
डुमरियाघाट में तेरह किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाया जाएगा। थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। मौके पर अनिल ¨सह, रामकलश कुंवर, सत्येन्द्र ¨सह, रामशरण यादव,
राजकुमार, राजू कुमार पाण्डेय, प्रमोद यादव, हरिहर राय मौजूद थे।
सिकरहना : मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर सरकारी विद्यालय एवं गैर संस्थाओं में पूर्वाभ्यास किया गया। ढाका प्रखंड के झौआराम गांव में प्रधानाध्यापक उमेश बैठा, शिक्षक गजेन्द्र प्रसाद, इंदू कुमारी, मनोज कुमार यादव, जिन्नत आरा, ममता कुमारी, बच्चा ¨सह, रवींद्र कुमार ¨सह, कमलेश कुमार, अरुण कुमार चौबे, हरेंद्र कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश रंजन, इंद्रदेव कुमार, कनिष्का कुमारी, रामप्रवेश कुमार, मो. अफताब आलम, इंद्रकला कुमारी, कविता कुमारी, मध्य विद्यालय रूपहारा में प्रधानाध्यापक बीरलाल राम, शिक्षक ओमप्रकाश ¨सह, मो. अतिउल्लाह, जनक किशोर ¨सह, शिवनंदन चौधरी, राजकुमार दास, रवि प्रकाश, सरिता कुमारी, रेखा कुमारी, गीता कुमारी, समीना मौजूद थीं। पकड़ीदयाल : बीआरसी में अभियान की सफलता को लेकर मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर तालमी मरकज के अध्यक्ष जमालुदीन हुसैन, टोला सेवक अध्यक्ष कपिलदेव बैठा, अजय कुमार, राकेश प्रसाद, सुनील प्रसाद, शीतल राम व बीरेंद्र राम आफरीन कौशर, साजिया प्रवीण, रौशन, आशा कुमारी, चांदनी कुमारी, मेधा कुमारी, जाकिर हुसैन, खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी, रामविलास बैठा, एकरामुल हुसैन, जफर हुसैन मौजूद थे। कोटवा : मानव श्रृंखला तैयार करने को ले उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपी छपरा के विद्यार्थियों का पूर्वाभ्यास किया। मौके पर राजेश, मोहन महतो, नीतू कुमारी, रामू उदय कुमार, उमाकांत ¨सह, अनोज ¨सह, जितेंद्र ¨सह, जयनारायण पटेल मौजूद थे ।
चाहिए। शामिल होने वाले बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। मानव श्रृंखला कार्यक्रम से पूर्व विभागीय स्तर पर निर्धारित कई प्रकार के आयोजन में बच्चों की
भागीदारी अच्छी संख्या में होनी चाहिए। मौके पर एमडीएम डीपीओ जयचंद्र श्रीवास्तव, सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ नीतीशचंद्र मंडल, कर्मियों में वीरेंद्र पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, साक्षरता के जिला समन्वयक डा. आलोक कुमार, अरुणेश कुमार समेत निजी विद्यालय व महाविदयालयों के प्राचार्य
उपस्थित थे। पताही, संस : मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर एसडीओ शैलेश कुमार की अध्यक्षता मे पंचायत भवन परसौनी कपुर पंचायत में आंगनवाड़ी सेविका सहायिका व ग्रामीणों की बैठक हुई। एसडीओ ने कहा कि शराबबंदी को ले बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री की सोच के साथ उनके उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर मानव श्रृंखला तैयार किया जा रहा है। शिवहर जिले की सीमा देवापुर पंचायत के बागमती किनारे सड़क होते हुए ढाका के भंडार, पचपकडी, भाया पदुमकेर, परसौनी से सैदपुर बाजार तक मानव श्रृंखला तैयार होगा। बैठक में बीडीओ अमर कुमार, सीओ विनय कुमार, मुखिया अनिल ¨सह, पंसस संतोष कुमार, रंजन कुमार, मनोज कुमार ¨सह, अर¨वद कुमार मौजूद थे।
बनकटवा : मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर सीडीपीओ सह बीडीओ मुकेश कुमार रजक ने आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बंजरिया : मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर बुधवार को सिसवा पूर्वी एवं जनेरवा पंचायत में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ रमेंद्र कुमार ने की। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई। मौके पर मुखिया तान्या प्रवीण, पंचायत सचिव, टोला सेवक, वार्ड सदस्य समेत कई लोग उपस्थित थे ।
घोड़ासहन : मानव श्रृंखला में भागीदारी को लेकर बुधवार को मध्य विद्यालय श्रीपुर कसवा प्राथमिक विद्यालय श्रीपुर, नवसृजित मध्य विद्यालय ढांगर टोली तथा मध्य विद्यालय श्रीपुर भगवानपुर कोटवा समेत कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास भी किया गया। मौके पर प्रधान शिक्षक सुनील यादव, अंजली कुमारी, सचिन सिह, हरेंद्र राम, कविता कुमारी, आशा कुमारी, रमेश यादव, राजकिशोर सिह, अनिता कुमारी, अजय कुमार, संजीदा खातुन, बीरेंद्र राम, नंदकिशोर प्रसाद, इंदू कुमारी मौजूद थे।
हरसिद्धि : मठलोहियार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, छतवनिया के सैकड़ों बच्चों ने प्रधानाध्यापक प्रमोद यादव के नेतृत्व में मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल किया। इस दौरान बनछिहुली गांव से मुख्य रोड हरसिद्धि-छपवा तक बच्चों ने पैदल मार्च किया। शराबबंदी व नशामुक्ति के नारे भी लगाए।
चिरैया : मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर चिरैया में लगातार पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के साथ बैठकें हुईं। बुधवार को बीडीओ सुनीता कुमारी, सीओ मो. रेयाज शाहिद, सीडीपीओ शबनम मोईन व थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने संयुक्त रूप से खड़तरी पूर्वी पंचायत के सपही गांव में व महुअवा पशिचमी गांव के माधोपुर में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए बैठक की गई। मौके पर खड़तरी पश्चिमी मुखिया देवलाल सहनी, पंसस पति जयराम प्रसाद निषाद, सरपंच विनोद सहनी, वार्ड सदस्य पति रमाकांत सहनी, महुअवा पश्चिमी पंचायत के मुखिया उपेंद्र पासवान, पंसस पति रामएकवाल पासवान, सरपंच दिवाकर किशोर कौशिक मौजूद थे। बीआरसी में बीइओ सत्येन्द्र नारायण ¨सह के निर्देश पर साक्षरता के प्रखंड समन्वयक आनंद कुमार ¨सह की अध्यक्षता में टोला सेवक व तालीमी मरकज के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास भी किया गया। मौके पर केआरपी शीला कुमारी, लेखा समन्वयक ललन कुमार, शशिभूषण बैठा, अनिल कुमार, जीतू मांझी, मो. ग्यास, मो. इजहार आलम मौजूद थे। डुमरियाघाट : मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। अध्यक्षता केसरिया सीओ नरेंद्र कुमार ने की। कहा कि कार्यक्रम के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में आम लोगो को साथ लेकर शराबबंदी के समर्थन में सरकार का साथ देते हुए अपना योगदान देना है।
डुमरियाघाट में तेरह किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाया जाएगा। थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। मौके पर अनिल ¨सह, रामकलश कुंवर, सत्येन्द्र ¨सह, रामशरण यादव,
राजकुमार, राजू कुमार पाण्डेय, प्रमोद यादव, हरिहर राय मौजूद थे।
सिकरहना : मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर सरकारी विद्यालय एवं गैर संस्थाओं में पूर्वाभ्यास किया गया। ढाका प्रखंड के झौआराम गांव में प्रधानाध्यापक उमेश बैठा, शिक्षक गजेन्द्र प्रसाद, इंदू कुमारी, मनोज कुमार यादव, जिन्नत आरा, ममता कुमारी, बच्चा ¨सह, रवींद्र कुमार ¨सह, कमलेश कुमार, अरुण कुमार चौबे, हरेंद्र कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश रंजन, इंद्रदेव कुमार, कनिष्का कुमारी, रामप्रवेश कुमार, मो. अफताब आलम, इंद्रकला कुमारी, कविता कुमारी, मध्य विद्यालय रूपहारा में प्रधानाध्यापक बीरलाल राम, शिक्षक ओमप्रकाश ¨सह, मो. अतिउल्लाह, जनक किशोर ¨सह, शिवनंदन चौधरी, राजकुमार दास, रवि प्रकाश, सरिता कुमारी, रेखा कुमारी, गीता कुमारी, समीना मौजूद थीं। पकड़ीदयाल : बीआरसी में अभियान की सफलता को लेकर मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर तालमी मरकज के अध्यक्ष जमालुदीन हुसैन, टोला सेवक अध्यक्ष कपिलदेव बैठा, अजय कुमार, राकेश प्रसाद, सुनील प्रसाद, शीतल राम व बीरेंद्र राम आफरीन कौशर, साजिया प्रवीण, रौशन, आशा कुमारी, चांदनी कुमारी, मेधा कुमारी, जाकिर हुसैन, खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी, रामविलास बैठा, एकरामुल हुसैन, जफर हुसैन मौजूद थे। कोटवा : मानव श्रृंखला तैयार करने को ले उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपी छपरा के विद्यार्थियों का पूर्वाभ्यास किया। मौके पर राजेश, मोहन महतो, नीतू कुमारी, रामू उदय कुमार, उमाकांत ¨सह, अनोज ¨सह, जितेंद्र ¨सह, जयनारायण पटेल मौजूद थे ।