--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

जिप शिक्षक नियोजन के लिए हुई काउंसि¨लग

 मधुबनी : जिला परिषद माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन-2016 के लिए अंतिम मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग सोमवार को की गई। काउंसि¨लग जिला परिषद कार्यालय परिसर स्थित नया भवन हुई। सीसीटीवी व वीडियो कैमरे से भी काउंसि¨लग पर नजर रखी जा रही थी।
माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए तीन टेबल तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए चार टेबल की व्यवस्था काउंसि¨लग हेतु की गई थी। किस टेबल पर किस विषय के लिए काउंसि¨लग होगी, इसका भी निर्धारण कर दिया गया था। काउंसि¨लग के लिए कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। काउंसि¨लग में उमड़ी अभ्यर्थियों की अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रामानंद ¨सह पुलिस बलों, पैंथर मोबाइल, सैप जवान के साथ जुटे रहे। इसमें कई अन्य पुलिस अफसरों ने भी सहयोग किया। पुलिस अफसरों व कर्मियों को भीड़ नियंत्रित करने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा। काउंसि¨लग का निरीक्षण डीडीसी हाकिम प्रसाद व सदर एसडीओ शाहिद परवेज ने भी किया। जिप के प्रधान लिपिक प्रदीप कुमार गोईत भी शांतिपूर्ण माहौल में काउंसि¨लग संपन्न कराने में जुटे थे। जिप के नियोजन प्रभारी पवन कुमार समेत अन्य जिप कर्मी भी इस दौरान सक्रिय रहे। उल्लेखनीय है कि जिप शिक्षक नियोजन-2016 के तहत जिप माध्यमिक शिक्षकों के 6 विषयों में कुल 218 रिक्त पदों तथा जिप उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के 16 विषयों में कुल 670 रिक्त पदों पर नियोजन के लिए काउंसि¨लग की गई। इससे अलावा 112 माध्यमिक संगीत शिक्षकों समेत ललित कला माध्यमिक शिक्षक के रिक्त पदों पर भी नियोजन के लिए सोमवार को काउंसि¨लग संपन्न कराई गई।
----------------------------------
किस टेबल पर किस विषय के अभ्यर्थियों की हुई काउंसि¨लग :

टेबल संख्या-01 पर सामाजिक विज्ञान, टेबल संख्या-02 पर विज्ञान, गणित व शारीरिक शिक्षा तथा टेबल संख्या-03 पर हिन्दी, उर्दू, मैथिली, संस्कृत, अंग्रेजी एवं संगीत विषयों के माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग की गई। जबकि टेबल संख्या-04 पर इतिहास, टेबल संख्या-05 पर भौतिकी, रसायन, वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र, गणित, लेखाशास्त्र, ईपीएस, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान एवं अर्थशास्त्र, टेबल संख्या-06 पर गृह विज्ञान, राजनीति शास्त्र, भूगोल व मनोविज्ञान तथा टेबल नंबर-07 पर मैथिली, हिन्दी एवं अंग्रेजी विषयों के उच्चतर माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग की गई।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();