बेगूसराय : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर समान काम के लिए
समान वेतन की मांग को लेकर आज नगर इकाई के विद्यालय, उच्च विद्यालय ज्ञान
भारती, जेके उच्च विद्यालय एवं कॉलेजिएट उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने काला
बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करते हुए कार्य किया. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष
चंद्र किशोर मिश्र, नगर सचिव रनधीर कुमार, खेल संयोजक विश्वजीत कुमार,
पूर्व जिला सचिव सुधाकर राय ने विद्यालयों में जाकर शिक्षकों को काली पट्टी
बांधी.
शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि सरकार शिक्षकों को
नियमित की तरह नियोजित शिक्षकों को भी समान काम के बदले समान वेतन मिलना
चाहिए. संघ अपने संघर्ष के बल पर इसे हासिल करेगा. नगर सचिव रनधीर कुमार ने
कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने समान काम के लिए समान वेतन देने का
आदेश दिया है. किंतु राज्य सरकार कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रही है.
इस मौके पर ज्ञान भारती के प्रधानाध्यापिका शीला कुमारी, जेके उच्च
विद्यालय के प्रधानाध्यापिका बिंदु कुमारी, शिक्षक ललन कुमार, आलोक कुमार,
अजय कुमार, अरुण कुमार, निरंजन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.